इन 5 शेयरों में मजबूती के संकेत, ब्रोकरेज की राय- खरीद लें; चेक करें कितना आएगा रिटर्न
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Sunteck Realty, Samhi Hotels, VA Tech Wabag, Garden Reach, SBI शामिल हैं. ये शेयर आगे 35 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
Top 5 stocks to buy
Top 5 stocks to buy
Top 5 Stocks to buy: विदेशी बाजारों से मिलेजुले संकेत हैं. इसका असर आज बुधवार (22 नंवबर) को घरेलू बाजारों पर देखने को मिल सकता है. इस बीच कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजे आ रहे हैं. बेहतर अर्निंग्स और दमदार आउटलुक के दम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Sunteck Realty, Samhi Hotels, VA Tech Wabag, Garden Reach, SBI शामिल हैं. ये शेयर आगे 35 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
Sunteck Realty
Sunteck Realty के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 640 रुपये का है. 21 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 473 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 35 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Samhi Hotels
Samhi Hotels के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 190 रुपये का है. 21 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 156 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
VA Tech Wabag
TRENDING NOW
VA Tech Wabag के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Geojit ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 684 रुपये का है. 21 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 583 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Garden Reach
Garden Reach के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 993 रुपये का है. 21 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 810 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
SBI
SBI के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 725 रुपये का है. 21 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 561 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 29 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:15 AM IST