Top-5 Smallcap Stocks जहां म्यूचुअल फंड्स कर रहे ताबड़तोड़ खरीदारी, क्या आपके पोर्टफोलियो में है कोई स्टॉक?
Top 5 smallcap Stocks जहां म्यूचुअल फंड्स ने की फ्रेश खरीदारी. इसके अलावा 5 ऐसे स्टॉक्स के बारे में भी जानिए जहां से म्यूचुअल फंड्स ने पूरी तरह एग्जिट लिया है. विस्तार से पढ़िए पूरी रिपोर्ट.
Top 5 smallcap Stocks: ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट मिलने के कारण शेयर बाजार में फिर से तेजी है. इस हफ्ते स्मॉलकैप इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया. NIFTY Smallcap 100 इंडेक्स में इस साल अब तक 42% की बंपर तेजी आ चुकी है. जानकारों का ये भी कहना है कि कई सारे स्टॉक्स ओवरवैल्युड हो गए हैं. ऐसे में रीटेल निवेशकों को सोच-समझ कर निवेश करने की जरूरत है. अक्टूबर में निफ्टी में 2.8% की गिरावट रही, लेकिन इक्विटी म्यूचुअल फंड में 19957 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. फोलियो की संख्या 109 मिलियन के करीब पहुंच गया.
इन 5 शेयरों में फ्रेश खरीदारी की गई
आइए जानते हैं Mutual Funds ने स्मॉलकैप के किन शेयरों में फ्रेश खरीदारी की, कहां निवेश घटाया और किन शेयरों में सबसे ज्यादा निवेशित हैं. नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक, IRM Energy, Granules India, Swan Energy, BLS Internat और Nucleus Software में फ्रेश खरीदारी की है. इन स्टॉक्स पर फंड हाउसेस ने दांव लगाया है.
इन 5 शेयरों से पूरी तरह निकले म्यूचुअल फंड्स
India Cements, Alembic Pharma, Apollo Micro Systems, Supriya Lifescience और Himadri Special से फंड हाउसेस ने अपना निवेश पूरी तरह निकाल लिया है. वहीं, BSE, Nazara Tech, Karnataka Bank, CreditAcc. Gram. और Metropolis Health के शेयरों में और खरीदारी की गई. मतलब, यहां होल्डिंग बढ़ाई गई.
इन 5 शेयरों में खूब हुई बिकवाली
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Suzlon Energy, Chola Financial, India Cements, MTAR Technologie और सिटी यूनियन बैंक ऐसे शेयरों हैं जहां भर-भर कर बिकवाली की गई. टॉप होल्डिंग वाले स्मॉलकैप स्टॉक्स की बात करें तो Blue Star, Emami, Krishna Institute, चोलामंडलम फाइनेंस और क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण पांच ऐसे स्टॉक्स हैं जहां म्यूचुअल फंड्स की होल्डिंग सबसे ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:16 PM IST