ताबड़तोड़ कमाई कराएंगे ये IT Stocks, ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें; जानें कितना मिल सकता है रिटर्न
IT Stocks to Buy: शेयर बाजार पर भारी बिकवाली के बीच कुछ सेक्टर्स में अच्छी हलचल है. इनमें चुनिंदा स्टॉक्स पर खरीदारी का मौका बन रहा है.
Top 5 IT stocks to buy
Top 5 IT stocks to buy
IT Stocks to Buy: शेयर बाजार पर भारी उतार-चढ़ाव के बीच कुछ सेक्टर्स में अच्छी हलचल है. इनमें चुनिंदा स्टॉक्स पर खरीदारी का मौका बन रहा है. ब्रोकरेज फर्म दौलत कैपिटल (Dolat Capital) ने IT Services, Internet, Software और KPO पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज ने इसमें 5 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Nucleus Software, Ramco Systems, Rategain, IndiaMART, Aurum Proptech शामिल हैं. मौजूदा भाव से ये शेयर 32 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं.
Nucleus Software
Nucleus Software पर Dolat Capital ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1550 रुपये प्रति शेयर दिया है. 7 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1210 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Ramco Systems
Ramco Systems पर Dolat Capital ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 450 रुपये प्रति शेयर दिया है. 7 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 378 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
Rategain
Rategain पर Dolat Capital ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 910 रुपये प्रति शेयर दिया है. 7 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 734 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
IndiaMART
IndiaMART पर Dolat Capital ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 3660 रुपये प्रति शेयर दिया है. 7 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 2777 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Aurum Proptech
Aurum Proptech पर Dolat Capital ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 250 रुपये प्रति शेयर दिया है. 7 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 190 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:55 AM IST