3 दमदार Midcap Stocks, तेजी का मोमेंटम बरकरार; एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
Midcap Stocks to BUY: दो दिनों से जारी गिरावट पर विराम लगा और हफ्ते के पहले सेशन में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. एक्सपर्ट ने मिडकैप कैटिगरी से 3 स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए पिक किया है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Top 3 Midcap Stocks to BUY.
)
Top 3 Midcap Stocks to BUY.
03:42 PM IST
Midcap Stocks to BUY: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार हरे निशान में बंद हुआ. निफ्टी में करीब 1% की तेजी दर्ज की गई और 24950 के करीब जाकर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी रही. ग्लोबल फैक्टर्स बाजार पर हावी हैं, ऐसे में शॉर्ट टर्म में वोलाटिलिटी बनी रह सकती है. एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने 3 मिडकैप स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए पिक किया है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
Nelco Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Nelco को पिक किया है. सवा पांच फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 1125 रुपए की रेंज में है. इस शेयर में 12-13 हफ्तों का ब्रेकआउट मिला है. एक्सपर्ट का मानना है कि यह तेजी 1350/1400 रुपए तक की हो सकती है. गिरावट आने पर 1065 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 25%, एक महीने में 20% की तेजी आई है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 1500 रुपए और लो 707 रुपए का है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया की 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 16, 2025
Short Term - Aster DM Healthcare Ltd
Positional Term - Gland Pharma Ltd
Long Term - Nelco Ltd#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @rajeshpalviya pic.twitter.com/zw15MEJs5x
Gland Pharma Share Price Target
पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने Gland Pharma को पिक किया है. सवा चार फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 1780 रुपए की रेंज में है. पिछले 8-10 सेशन से शेयर में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है और पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से यह लगातार अपने 20 DMA के ऊपर सस्टेन कर रहा है. यह मीडियम टर्म अपट्रेंड की तरफ इशारा करता है. एक्सपर्ट ने कहा कि मोमेंटम के आधार पर 1900/1950 रुपए तक की तेजी आ सकती है जबकि 1680 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 7.5%, एक महीने में 20% की तेजी आई है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 2220 रुपए और लो 1200 रुपए का है.
Aster DM Healthcare Share Price Target
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
अब म्यूचुअल फंड और PMS हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'सितारा' है SIF, इन्वेस्टमेंट का ये ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे होश
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Aster DM Healthcare को पिक किया है. ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 585 रुपए की रेंज में है. इस शेयर में सस्टेन बाइंग एक्शन देखा जा रहा है. टेक्निकल चार्ट पर यह शेयर अच्छा लगता है. एक्सपर्ट ने कहा कि शॉर्ट टर्म के आधार पर 640/650 रुपए तक की तेजी आ सकती है जबकि 560 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 2.5%, एक महीने में 1% की तेजी आई है. इस शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 609 रुपए और लो 315 रुपए का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:42 PM IST