45% तक धमाका रिटर्न के लिए 3 शानदार Midcap Stocks, हाई से 38% तक टूटे इनके भाव
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट कमजोर है. यह बाजार क्वॉलिटी स्टॉक्स को निचले स्तर पर खरीदने का मौका दे रहा है. एक्सपर्ट ने 45% तक दमदार रिटर्न के लिए 3 सॉलिड मिडकैप्स को चुना है.
Top 3 Midcap Stocks to BUY in 2025.
)
Top 3 Midcap Stocks to BUY in 2025.
Midcap Stocks to BUY: ट्रंप के टैरिफ वाले बयान के बाद शेयर बाजार में आज बड़ा करेक्शन दर्ज किया गया. निफ्टी 1.4% यानी 320 अंक टूटकर 23024 पर बंद हुआ और इंट्राडे में 23000 के नीचे भी फिसल गया था. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2% की गिरावट दर्ज की गई. Q3 के रिजल्ट उतने अच्छे नहीं लग रहे हैं. इससे सेंटिमेंट और कमजोर हो रहा है. यह बाजार इन्वेस्टर्स के लिए है. जी बिजनेस के एक्सपर्ट विश्वेश चौहान ने मिडकैप सेगमेंट से 3 स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए चुना है. 45% तक अपसाइड टारगेट दिए गए हैं. अपने हाई से ये शेयर 38% तक करेक्टेड हैं.
Ganesh Housing Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने GANESH HOUSING को चुना है. यह शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 1397 रुपए पर बंद हुआ. रियल एस्टेट की ये कंपनी रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स करती है. Q3 का रिजल्ट शानदार रहा है. सालाना आधार पर EBITDA में 57% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 218 करोड़ रुपए रहा. 60% ग्रोथ के साथ मुनाफा 161 करोड़ रुपए और 44% ग्रोथ के साथ रेवेन्यू 264 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन 82.6% रहा और प्रॉफिट मार्जिन 60.9% रहा. नियर टर्म के लिए 1500 रुपए और लॉन्ग टर्म के लिए 2000 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह करीब 45% ज्यादा है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट विश्वेश चौहान के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 21, 2025
Short Term- GMDC
Positional Term- Jindal Saw
Long Term- Ganesh Hsg #SPLMidcapStocks #MidcapStocks@AnilSinghvi_ @Vishvesh03 pic.twitter.com/WVbcrukcNe
Jindal Saw Share Price Target
पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने Jindal Saw को चुना है. 2% की गिरावट के साथ यह शेयर 258 रुपए पर बंद हुआ. स्टील पाइप बनाने वाली इस कंपनी का शेयर वैल्युएशन के लिहाज से अपने पीयर्स के मुकाबले काफी सस्ता है. सितंबर 2024 में स्टॉक ने 383 रुपए का हाई बनाया था. वहां से यह 33% नीचे है. इस स्टॉक को 260-230 रुपए की रेंज में खरीदना है. अगले 1-2 क्वॉर्टर में 300/360 रुपए तक के स्तर देखे जा सकते हैं. यह रिटर्न 40% तक ज्यादा है. गिरावट आने पर 190 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
GMDC Share Price Target
TRENDING NOW

SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा

कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!

स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने GMDC को चुना है. सवा दो फीसदी की गिरावट के साथ ये शेयर 318 रुपए पर बंद हुआ. 13 जनवरी को स्टॉक ने 279 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. 52 वीक्स हाई 505 रुपए का है. अपने हाई से यह 38% करेक्ट हो चुका है. 270 रुपए का क्लोजिंग स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पहला टारगेट 380 रुपए और दूसरा 450 रुपए का है. यह रिटर्न 42% ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:21 PM IST