₹100 से सस्ते इन 2 स्टॉक्स पर Buy की सलाह, 19% तक मिल सकता है मुनाफा; ब्रोकरेज ने लगाया दांव
Top 2 Stocks to buy: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. नतीजों के बाद और नतीजों के पहले कई स्टॉक निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं.
(Representational)
(Representational)
Top 2 Stocks to buy: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. नतीजों के बाद और नतीजों के पहले कई स्टॉक निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें ऑटो कम्पोनेंट सेक्टर से जुड़े दो शेयर संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) और मदरसन वायरिंग (Motherson Wiring) हैं. 100 रुपये से कम कीमत के इन दोनों ही स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है.
Samvardhana Motherson: 19% रिटर्न की उम्मीद
ब्रोकरेज हाउस JP Morgan ने संवर्धन मदरसन पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 95 रुपये रखा है. 22 मई 2023 को शेयर का भाव 80 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 19 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन का कहना है कि अर्निंग रिकवरी की उम्मीद है. FY23-25 के दौरान 16%/54% का revenue/EPS CAGR रहने की उम्मीद है. कंपनी 26 मई को चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर सकती है. बिजनेस रिकवरी से डेट/एबिटडा वित्त वर्ष 2025 तक नीचे आने की उम्मीद है.
Motherson Wiring: 17% उछल सकता है शेयर
जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के ICICI सिक्युरिटीज ने ऑटोमोबाइल्स सेक्टर के स्टॉक Motherson Wiring पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 64 रुपये रखा है. मदरसन वायरिंग का शेयर भाव 22 मई 2023 को 55 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्टॉक में 17 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्च 2023 तिमाही के अनुमान के मुताबिक रहे हैं. प्रॉफिटेबिलिटी बेहतर हुई है. Q4FY23 EBITDAM तिमाही आधार पर 62 बीपीएस बढ़कर 11.2 फीसदी रहा. रेवेन्यू में 11 फीसदी का उछाल रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:54 PM IST