चुनाव नतीजों के बीच इन 10 Stocks पर रखें नजर, कारोबार के दौरान दिखा सकते हैं बड़ा एक्शन
Top 10 Stocks: आज कुछ खास स्टॉक्स में तगड़ा एक्शन भी देखने को मिल सकता है. आज के जो टॉप के 10 स्टॉक्स हैं, उनमें बड़ी हलचल रह सकती है. इसमें M&M Finance, MOIL, Bajaj Finance, ZEE Ent, Biocon सहित और कई स्टॉक्स हैं.
Top 10 Stocks: मंगलवार को लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच शेयर बाजार पर सबकी निगाहें रहेंगी. आज कुछ खास स्टॉक्स में तगड़ा एक्शन भी देखने को मिल सकता है. आज के जो टॉप के 10 स्टॉक्स हैं, उनमें बड़ी हलचल रह सकती है. इसमें M&M Finance, MOIL, Bajaj Finance, ZEE Ent, Biocon सहित और कई स्टॉक्स हैं. इंट्राडे में यहां आपको नजरें बनाकर रखनी हैं.
1.M&M Finance ~ May Month Update
मई में ओवरऑल डिस्बर्समेंट 7% बढ़ा
स्टेज-2,3 एसेट 10% के नीचे रहा
कलेक्शन एफिशिएंसी बिना बदलाव के 96%
2.MOIL
मई में मैंगनीज ओर बिक्री नया रिकॉर्ड बनाया
मैंगनीज ओर बिक्री 41% बढ़कर 2.15 Lk टन (YoY)
TRENDING NOW
3.Bajaj Finance
7 जून को सब्सिडियरी Bajaj Housing Finance Limited के IPO पर कंपनी की बोर्ड बैठक
OFS के जरिये IPO में कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेचने पर बोर्ड बैठक
4.Zee ent
6 जून को बोर्ड की बैठक होगी
बोर्ड बैठक में इक्विटी के जरिए फंड जुटाने पर विचार
5.BIOCON
USFDA से दवा को मंजूरी मिली
Micafungin एंटीफंगल दवा को मंजूरी मिली
6.RVNL
साउथ सेंट्रल रेलवे से `440 Cr का ऑर्डर मिला
7.Sapphire Foods
19 जून को शेयर विभाजन पर विचार
8.Sansera Eng
कंपनी की एसोसिएट कंपनी MMRFIC Technology ने सेमीकंडक्टर पैकेजिंग, असेंबली और टेस्ट में प्रवेश किया
9.Kfin Tech
Abrdn Asia ने 33.59 Lk शेयर खरीदे (1.96%)
हिस्सा 6.72% से बढ़कर 8.68% हुआ
ओपन मार्केट के जरिए 30 मई को सौदा
10.Oil & Gas Stocks in focus ~ Especially OMC's
कच्चे तेल में 4% की भारी गिरावट, 4 महीने के निचले लेवल पर
$78 के नीचे लुढ़का कच्चा तेल
09:01 AM IST