ऐतिहासिक तेजी वाले बाजार में इन 10 शेयरों पर रखें नजर, दिनभर रहेगी हलचल
Top 10 Stocks: खबरों, ब्लॉक डील और बिजनेस अपडेट के चलते आज कुछ खास शेयरों में तेजी रहेगी. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर खास नजर रहेगी, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
Top 10 Stocks: घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई वाली तेजी जारी है. शुक्रवार (28 जून) को बाजार में एक बार फिर से नई ऊंचाई पर कारोबार पहुंचा है. इस बीच खबरों, ब्लॉक डील और बिजनेस अपडेट के चलते आज कुछ खास शेयरों में तेजी रहेगी. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर खास नजर रहेगी, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
1.Reliance Industries (Other Telecom Stocks also in focus)
JIO ने 12.5- 25% तक बढ़ाया टैरिफ
नए unlimited प्लान भी किये लॉन्च
3 जुलाई से नए प्लान मिलेंगे
2.HCL Technologies (CMP:1456) (Reports)
आज `1757 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
Undisclosed Seller 1.24 cr share (0.46%) 1414.9/शेयर में बेच सकते हैं (2.8% discount to CMP)
It is mostly a cleanup trade
3.Polycab India (CMP: 6990)
आज Polycab में `2000-`2150 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
प्रमोटर ब्लॉक डील के ज़रिये 2.04% हिस्सा बेच सकते हैं
`6535-`6989 /शेयर के भाव में बेच सकते हैं हिस्सा (0-6.5% discount to CMP)
आगे स्टेक सेल पर 90 दिन का लॉक इन होगा
प्रमोटर्स का कंपनी में फिलाल 65.24% हिस्सा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
4.SAMHI Hotels (CMP: 189)
आज `120-`193 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
GTI capital Alpha ब्लॉक डील के ज़रिये बेच सकता हैं 3% हिस्सा (ग्रीन शू ऑप्शन 5%)
187.07/शेयर में भाव बेच सकता हैं हिस्सा (1% discount to CMP)
GTI capital Alpha का कंपनी में 6.24% हिस्सा
5.BHEL (PIB)
DVC से 13300 करोड़ का EPC आर्डर मिला
झारखण्ड में थर्मल कैपेसिटी addition के लिए मिला आर्डर
6.JSW Infrastructure/ Navkar Corportaion
JSW Infra के बोर्ड ने Navkar Corporation में 70.37% हिस्सा खरीद को मंजूरी दी
सब्सिडियरी JSW Port Logistics के ज़रिये प्रोमोटर्स से हिस्सा खरीद ने को मंजूरी दी
95.61/शेयर के भाव में 10.6 करोड़ शेयर्स खरीदेगी (14.7% discount to CMP)
26% (3.91 cr) हिस्सा खरीद के लिए 105.32/शेयर के भाव में ओपन ऑफर लाएगी JSW port (6% discount to CMP)
7.CDSL
2 जुलाई को बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार
8.Tega Industries/ Kalpataru Projects International
दोनों कंपनियों के कंसोर्टियम ने NMDC के साथ Rs 871.6 करोड़ का करार किया
बेल्लारी, कर्नाटक में Iron ore Screening & Beneficiation Plant के design और मनुफक्चेर के लिए करार किया
26 महीने में करार पूरा करना होगा
कॉन्ट्रैक्ट में Tega Industries का हिस्सा 120 करोड़
कॉन्ट्रैक्ट में Kalpataru Projects International का हिस्सा 751.6 करोड़
9.USFDA Inspection
Dishman Carbogen
US FDA ने सब्सिडियरी CARBOGEN AMCIS AG के स्विट्जरलैंड प्लांट की जांच सफलतापूर्वक पूरी की
प्लांट को कोई फॉर्म 483 नहीं मिला
Jubilant Ingrevia
US FDA से भरुच (यूनिट-1) मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को EIR मिला
फॉर्म 483 के साथ शून्य आपत्ति मिली
10.Brigade Enterprises
बंगलुरु में 'Brigade Insignia' नाम से नया रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया
प्रोजेक्ट से अनुमानित आय `1100 Cr
प्रोजेक्ट में कुल 6 टावर्स में 3-4-5 BHK के कुल मिलाकर 379 फ्लैट होंगे
जून 2029 तक प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद
09:41 AM IST