Theme Stocks: ये हैं एक्सपर्ट के 4 फेवरेट केमिकल स्टॉक्स, 1 साल में मिलेगा 48% तक रिटर्न
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम केम स्टार्स (CHEM STARS) है. इसमें उन्होंने 4 क्वालिटी शेयर Navin Fluorine, Sudarshan Chemical, Deepak Nitrite और Neogen Chemicals को शामिल किया है.
SID KI SIP (Representational Image)
SID KI SIP (Representational Image)
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम केम स्टार्स (CHEM STARS) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Navin Fluorine, Sudarshan Chemical, Deepak Nitrite और Neogen Chemicals को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 48 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'CHEM STARS' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'केम स्टार्स' यानी केमिकल सेक्टर के शेयर हैं. यह क्लास सेगमेंट है. केमिकल सेक्टर जीडीपी में 7 फीसदी का योगदान करता है. मार्जिन्स को लेकर सुधार देखने को मिल रहा है. घरेलू और इंटरनेशनल डिमांड में तेजी है. केमिकल इंडस्ट्री FY25 तक जीडीपी को 300 बिलियन डॉलर कन्ट्रीब्यूट कर सकता है और इस अवधि में ओवरऑल सीएजीआर 9 फीसदी से ग्रो करेगी. केमिकल सेक्टर में आने वाले 3-4 सालों में 8 लाख करोड़ निवेश का एलान हो सकता है.
SID की SIP: 'CHEM STARS' थीम
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Navin Fluorine
लक्ष्य ₹5400
रिटर्न (1 साल) 31%
एलोकेशन 30%
Sudarshan Chemical
लक्ष्य ₹435
रिटर्न (1 साल) 17%
एलोकेशन 30%
Deepak Nitrite
लक्ष्य ₹2350
रिटर्न (1 साल) 31%
एलोकेशन 20%
Neogen Chemicals
लक्ष्य ₹1875
रिटर्न (1 साल) 48%
एलोकेशन 20%
🔰SID की SIP: क्यों चुनी 'CHEM STARS' थीम?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 1, 2023
दमदार थीम वाले किन शेयरों में पैसा लगाएं?💸
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानिए #SIDKiSIP में#stockstobuy #investment @AnilSinghvi_ @s_sedani05 pic.twitter.com/PGTVWex7xZ
07:52 PM IST