6-7 हफ्तों में करनी है कमाई तो आज खरीद लें यह Textile Stock, केवल दो हफ्ते में 15% उछला
Textile Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय काफी अनसर्टेन है. कई सारे फैक्टर्स हावी हैं. ऐसे में ट्रेडिंग से बचना चाहिए. पोजिशनल आधार पर ब्रोकरेज ने Bombay Dyeing के शेयर में खरीदने की सलाह दी है.
Best Textile Stocks to BUY.
Best Textile Stocks to BUY.
Textile Stocks to BUY: शेयर बाजार पर इस समय कई सारे निगेटिव फैक्टर्स हावी हैं. जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ रही है. नतीजन ग्लोबल मार्केट में सेल-ऑफ है. ऐसे वोलाटाइल मार्केट में ट्रेडिंग की जगह कम से कम पोजिशनल आधार पर खरीदने की सलाह है. अगले 6-7 हफ्तों का पोजिशन ले सकते हैं तो कमाई के लिए ब्रोकरेज ने Bombay Dyeing को आपके लिए चुना है. यह शेयर 232 रुपए पर है.
Bombay Dyeing Share Price Target
केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने Bombay Dyeing के शेयर में पोजिशनल आधार पर खरीदने की सलाह दी है. यह शेयर 232 रुपए पर है और इस रेंज में खरीदने की सलाह है. 245 रुपए का पहला और 273 रुपए का दूसरा टारगेट बनता है. 202 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पिछले 4 कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर में तेजी है. 26 सितंबर को यह शेयर 213 रुपए पर बंद हुआ था. वहां यह यह करीब 10% भाग चुका है.
Bombay Dyeing Share Price History
Bombay Dyeing के शेयर ने 25 जुलाई को 243 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. पिछले एक हफ्ते में करीब 9 फीसदी, दो हफ्ते में 15 फीसदी, एक महीने में 8 फीसदी, तीन महीने में 6 फीसदी, छह महीने में 32 फीसदी, इस साल अब तक 49 फीसदी और एक साल में 62 फीसदी का रिटर्न दिया है. बॉम्बे डाइंग की बात करें यह रियल एस्टेट, टेक्सटाइल और रीटेल सेगमेंट में काम करती है.
TRENDING NOW
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
दिग्गज रियल्टी कंपनी लॉन्च करेगी ‘सुपर लक्जरी’ प्रोजेक्ट, ₹100 करोड़ से ज्यादा होगी एक फ्लैट की कीमत, स्टॉक पर रखें नजर
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:24 AM IST