Tata Group के स्टॉक से चमक जाएगी पोर्टफोलियो की किस्मत, ब्रोकरेज को भी पसंद, नोट कर लीजिए टारगेट
Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक TCS का शेयर 3580 रुपए का स्तर छू सकता है. BSE पर शेयर का भाव 14 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद 3,363 रुपए रहा.
Stock to Buy: मजबूत ग्लोबल संकेतों से बाजार में बुधवार को अच्छी खरीदारी देखने को मिली. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुए. ऐसे में बाजार में अगर पोर्टफोलियो की किस्मत चमकानी है तो घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के पसंदीदा शेयर से बात बन सकती है. ब्रोकरेज हाउस ने टाटा ग्रुप की कंपनी TCS पर खरीदारी की राय दी है. इन्वेस्टमेंट के लिहाज से शेयर काफी अच्छा है. शेयर 2022 में अबतक काफी टूट चुका है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक शेयर मौजूदा स्तर से तेजी दिखा सकता है.
TCS पर खरीदारी की राय
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक TCS का शेयर 3580 रुपए का स्तर छू सकता है. BSE पर शेयर का भाव 14 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद 3,363 रुपए रहा. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि कंपनी का ऑर्डरबुक, लंबी अवधि के लिए ऑर्डर और पोर्टफोलियो काफी अच्छे पोजिशन में है. कमजोर मैक्रो इनवायरमेंट में भी कंपनी का पोर्टफोलियो अच्छी स्थिति में है.
डिमांड और डील पाइपलाइन पर असर नहीं
TCS के मैनेजमेंट कमेंट्री के मुताबिक कमजोर मैक्रो इनवायरमेंट में भी डिमांड और डील पाइपलाइन पर असर नहीं पड़ेगा. ऐसे में FY22-24 के लिए USD रेवेन्यू CAGR 8.1% रह सकती है. साथ ही INR EPS CAGR 13% रहने का अनुमान है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TCS का शेयर रिटर्न
दिग्गज IT कंपनी का रिटर्न बीते महीनेभर में सपाट ही रहा है. हालांकि, शेयरहोल्डर्स को 6 महीने में करीब 5% का पॉजिटिव रिटर्न मिला है, लेकिन 2022 में अबतक शेयर करीब 12% तक फिसल गया है. मार्केट कैप के लिहाज देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी का मार्केट कैप 14 दिसंबर तक 12.31 लाख करोड़ रुपए रहा. TCS का शेयर इसी साल 18 जनवरी को 4045 रुपए का हाई बनाया था.
05:41 PM IST