मार्केट गुरु अनिल सिंघवी स्टॉक स्ट्रैटेजी, कहा - TCS को गिरावट में खरीदें, इंट्राडे में ये शेयर भी बनाएगा पैसा!
Stock Of The Day: मार्केट अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए 2 शेयरों को पिक किया है. उन्होंने वायदा बाजार से Polycab और TCS को खरीदारी के लिए चुना है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स में तगड़ी हलचल रहेगी. इसमें खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे, जिनमें कमाई का मौका बन सकता है. मार्केट अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए 2 शेयरों को पिक किया है. उन्होंने वायदा बाजार से Polycab और TCS को खरीदारी के लिए चुना है.
Polycab में आएगी तेजी
अनिल सिंघवी ने कहा कि Polycab Fut में खरीदारी करें. शेयर को 5290 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 5370, 5390 और 5425 रुपए का लेवल टच कर सकता है. उन्होंने कहा कि शेयर ज्यादा गैप से ना खुले तो खरीदारी करें. शेयर 21 नवंबर को 5333 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Polycab क्यों खरीदें?
शेयर में खरीदारी की वजह Goldman Sachs की रिपोर्ट है, जिसमें शेयर पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. टारगेट 5750 रुपए का है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में कंपनी का डिस्ट्रिब्युशन नेटवर्क बेहद मजबूत है. साथ ही कंपनी का फोकस अब एक्सपोर्ट पर है, जोकि बड़ा पॉजिटिव है.
TCS में करें खरीदारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से दूसरा शेयर टाटा ग्रुप से चुना है. उन्होंने खरीदारी के लिए TCS को पिक किया है. शेयर को गैप-डाउन ओपनिंग पर 3460-3470 रुपए की रेंज में खरीदारी की राय है. उन्होंने कहा कि TCS को लेकर आई खबर उम्मीद के मुताबिक रही. ऐसे में शेयर नीचे खुलने के बाद रिकवरी दिखाएगा. क्योंकि शेयर को बायबैक का सपोर्ट मिलेगा. बायबैक के लिए 25 नवंबर रिकॉर्ड डेट है.
क्यों फोकस में है TCS?
TCS इसलिए फोकस में रहने वाला है क्योंकि कल US सुप्रीम कोर्ट ने EPIC सिस्टम्स कारपोरेशन से जुड़े मामले पर कंपनी की याचिका खारिज कर दी है. साथ ही पेनल्टी के तौर पर कंपनी पर 14 करोड़ डॉलर यानी 1166 करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा.
09:03 AM IST