Dividend Stock: टाटा ग्रुप की ये कंपनी नए साल में देने वाली है तगड़ा डिविडेंड, आखिर कब होगा एलान? जानिए पूरी डीटेल्स
Dividend Stock: TCS ने FY23 में अब तक 1600% यानी 16 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड (Dividend Stock) दिया है. कंपनी ने पहली और दूसरी तिमाही में 8-8 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दे चुकी है.
Dividend Stock: नए साल के साथ नतीजों का भी सीजन आ गया है. इसकी शुरुआत अगले हफ्ते हो जाएगी, जो कि IT कंपनियों के साथ शुरू होगी. IT सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS Stock Price) FY23 की तीसरी तिमाही के नतीजे 9 जनवरी को पेश करेगी. टाटा ग्रुप की यह कंपनी शेयरहोल्डर्स को भी तोहफा दे सकती है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि वह मौजूदा फाइनेंशियल ईयर का तीसरा डिविडेंड का ऐलान भी नतीजे के दिन कर सकती है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है. ऐसे में TCS का शेयर फोकस में रहने वाला है.
डिविडेंड के लिए नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने 30 दिसंबर 2022 को कहा कि अगर तीसरे अंतरिम डिविडेंड (TCS 3rd Interim Dividend date) को मंजूरी मिलती है, तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी होगा. ऐसे में TCS के शेयर के लिए एक्स-डिविडेंड डेट (Ex-Date) 16 जनवरी होगा.
FY23 में TCS Dividend
तिमाही डिविडेंड रिकॉर्ड डेट
Q1 ₹8 16 जुलाई, 2022
Q2 ₹8 18 अक्टूबर, 2022
शेयरहोल्डर्स को दिए 1600% डिविडेंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TCS ने FY23 में अब तक 1600% यानी 16 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड (Dividend Stock) दिया है. कंपनी ने पहली और दूसरी तिमाही में 8-8 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दे चुकी है. इससे पहले FY22 में कंपनी ने 4,300% यानी 43 रुपए प्रति शेयर का कुल डिविडेंड दिया था.
दूसरी तिमाही में TCS का प्रॉफिट 8.4% बढ़ा
टाटा ग्रुप (Tata Group Stock) की दिग्गज IT कंपनी ने सितंबर तिमाही में जोरदार प्रदर्शन किया. कंपनी को जुलाई से सितंबर के दौरान 10,431 करोड़ रुपए का प्रॉफिट (TCS Stock Profit) हुआ. यह सालभर पहले की समान अवधि की तुलना में 8.4% ज्यादा रहा. इसी तर कंसो आय भी 18.01% बढ़कर 55,309 करोड़ रुपए रहा. इस दौरान कंपनी के ऑर्डरबुक में भी जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिला. 30 सितंबर 2022 तक कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या 616,171 थी. तिमाही के दौरान 9,840 नए कर्मचारियों ने कंपनी को जॉइन किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शेयर का प्रदर्शन
BSE पर 3 जनवरी 2022 को TCS का शेयर डेढ़ फीसदी की मजबूती के साथ 3310.85 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. जबकि शेयर का 52 वीक हाई 4,045.50 रुपए है, जो कि उसने पिछले साल 18 जनवरी को बनाया था. IT दिग्गज का शेयर 2022 और बीते 6 महीने में खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है.
08:09 PM IST