जिस कंपनी को बनाने के लिए रतन टाटा ने छोड़ दी थी नौकरी, रॉकेट होने वाला है उसका शेयर, खरीद की सलाह
Stock To Buy: 1961 में जब रतन टाटा ने IBM जैसी दिग्गज टेक कंपनी का शानदार ऑफर ठुकराकर टाटा स्टील को ज्वाइन किया, तब शायद ही किसी को अंदाजा होगा कि यह फैसला भारतीय उद्योग जगत में एक नई क्रांति लाएगा. JP Morgan ने उस कंपनी के शेयर पर Overweight रेटिंग बनाए रखते हुए उसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है.
)
Stock To Buy: टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel), जिसे रतन टाटा ने अपने करियर की शुरुआत में चुना था, अब वह एक नए दौर में प्रवेश कर रही है. JP Morgan ने कंपनी के शेयर पर Overweight रेटिंग बनाए रखते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹155 से बढ़ाकर ₹180 कर दिया है. एक्सपर्ट की मानें तो यूरोप में स्टील की कीमतों में सुधार से टाटा स्टील के मुनाफे में तेजी देखने को मिल सकती है.
रतन टाटा और टाटा स्टील का रिश्ता
1961 में जब रतन टाटा ने IBM जैसी दिग्गज टेक कंपनी का शानदार ऑफर ठुकराकर टाटा स्टील को ज्वाइन किया, तब शायद ही किसी को अंदाजा होगा कि यह फैसला भारतीय उद्योग जगत में एक नई क्रांति लाएगा. 117 साल पुरानी टाटा स्टील न केवल टाटा समूह की सबसे महत्वपूर्ण कंपनियों में से एक है, बल्कि भारतीय इस्पात उद्योग की रीढ़ भी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
JP Morgan का नजरिया
TRENDING NOW
JP Morgan के मुताबिक, यूरोप में स्टील स्प्रेड 18% QoQ और 60% स्पॉट बेसिस पर बढ़ा है. इसका असर Tata Steel की कमाई पर पड़ेगा. कंपनी की यूरोप बिजनेस इकाई FY26 की पहली तिमाही तक EBITDA ब्रेकईवन तक पहुंच सकती है. यह संकेत देता है कि स्टॉक की वैल्यू अभी कम आंकी जा रही है और इसमें आगे उछाल संभव है.
मुनाफे में गिरावट
टाटा स्टील ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा 43% घटकर ₹295.49 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹522.14 करोड़ था. कंपनी की कुल आय ₹53,231 करोड़ रही, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹54,727.30 करोड़ थी.
02:14 PM IST