खबरों के दम पर Tata Motors, Adani Port, Welspun Enterprises और डिफेंस स्टॉक्स में कमाई के मौके
आज खबरों के दम पर Tata Motors, अडाणी पोर्ट, अडाणी विल्मर, Bank of Baroda जैसे स्टॉक्स में एक्शन रहेगा. आज से ही Auto Expo 2023 की शुरुआत हो रही है. डिफेंस स्टॉक्स में अच्छा मूव दिखेगा.
Stocks in News: अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. SGX Nifty में 18 अंकों की मामूली तेजी है. डॉलर इंडेक्स 103 पर है. 12 जनवरी यानी गुरुवार को भारत और अमेरिका में खुदरा महंगाई का डेटा भी जारी किया जाएगा. खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में आज एक्शन रहेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट वरुण दूबे. रिजल्ट सीजन की फिर शुरुआत हो चुकी है. आज 5 Paisa Capital के नतीजे आएंगे. वॉशिंगटन में इंडिया-यूएस ट्रेड पॉलिसी फोरम की मुलाकात होने वाली है.
डिफेंस स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन
आज से Auto Expo 2023 की शुरुआत हो रही है. इस बार आयोजन 11 से 18 जनवरी के बीच होगा. पहले दिन Maruti Suzuki, Tata Motors और Ashok Leyland समेत 18 कंपनियां नई गाड़ी दिखाएंगी. इसके अलावा Ministry of Defence ने सेना और नौसेना के लिए 4300 करोड़ रुपए के सैन्य उपकरण खरीदने को मंजूरी दी है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, ब्रह्मोस मिसाइल लॉन्चर, शिवालिक क्लास शिप के लिए फायर कंट्रोल सिस्टम, नेवी के लिए नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल की खरीदारी की जाएगी. आज डिफेंस स्टॉक्स पर नजर बनाकर रखें.
📍आज Welspun Enterprises, DR. REDDY और TATA MOTORS समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...
@Neha_1007 @VarunDubey85 #AnilSinghvi #StockMarket
📺#ZeeBusiness👉 https://t.co/K5Lth3SZiF pic.twitter.com/RgJJXDLjZC
Welspun Enterprises का आज डिविडेंड एक्स-डेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज से IEX बायबैक शुरू हो रहा है जिसके लिए प्राइस 200 रुपए तय किया गया है. Welspun Enterprises का आज डिविडेंड एक्स डेट है. कंपनी ने 7.5 रुपए के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है. डॉ रेड्डी पर नजर रखें क्योंकि Theranica के साथ कंपनी ने एक करार किया है. यह दोनों मिलकर माइग्रेन का इलाज करने वाली दवा बनाएगी.
Adani Port, टाटा मोटर्स, Adani Wilmar पर रखें नजर
इसके अलावा Adani Port पर नजर रखें, क्योंकि कंपनी ने हाइफा पोर्ट का एक्वीजिशन किया है. Tata Motors पर नजर रखें, क्योंकि कंपनी ने कंपनी ने फोर्ड इंडिया के सानंद प्लांट का एक्वीजिशन पूरा किया. Bank of Baroda ने MCLR में बढ़ोतरी की है. Adani Wilmar दिसंबर तिमाही के लिए बिजेनस अपडेट्स जारी करने वाली है. इसके अलावा PC Jewellers भी Q3 बिजनेस अपडेट जारी करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:32 AM IST