
Morgan Stanley ने भारत की फेमस FMCG कंपनी Godrej Consumer Products Ltd (GCPL) पर Overweight रेटिंग जारी की है और इसका नया टारगेट प्राइस ₹1413 रखा है. इस रेटिंग का मतलब है कि ब्रोकरेज को उम्मीद है कि स्टॉक लॉन्ग टर्म में अच्छा प्रदर्शन करेगा और निवेशकों को लाभ दे सकता है.
GCPL ने Q2FY26 में अपने नतीजों के साथ उम्मीदों पर खरा उतरने वाला प्रदर्शन किया. भारत में कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और घरेलू बाजार में ग्रोथ संतोषजनक रही. Morgan Stanley ने रिपोर्ट में कहा कि GAUM क्षेत्रों (Godrej Africa, USA और Middle East) में लगातार तीसरी तिमाही डबल-डिजिट ग्रोथ देखने को मिली.
भारत में GCPL के होम और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की बिक्री ठीक रही. GAUM इंडोनेशिया में मामूली (-5%) की रेवेन्यू गिरावट देखने को मिली, लेकिन वॉल्यूम में हल्की पॉजिटिव ग्रोथ रही. इसका मतलब है कि कंपनी की मार्केटिंग और प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी प्रभावी साबित हो रही है.
GAUM के अन्य क्षेत्रों, जैसे अफ्रीका, यूएसए और मिडिल ईस्ट में लगातार तीसरी तिमाही डबल-डिजिट ग्रोथ रही. यह संकेत देता है कि GCPL का अंतरराष्ट्रीय बिजनेस भी स्थिर और मजबूत बना हुआ है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि फुल-ईयर टारगेट्स पूरे होंगे और साल की दूसरी छमाही में प्रदर्शन और बेहतर होगा.
GCPL का मार्केट कैप ₹1,16,457 करोड़ है और शेयर वर्तमान में ₹1,138 पर ट्रेड कर रहा है. इसका 52-सप्ताह हाई/लो ₹1,367 / ₹980 है. P/E रेशियो 61.4 है और बुक वैल्यू ₹117 है. डिविडेंड यील्ड 1.30% है, जबकि ROCE 19.2% और ROE 15.2% है. फेस वैल्यू ₹1 है.
Godrej Consumer Products Ltd FMCG सेक्टर की प्रमुख कंपनी है. यह कंपनी होमकेयर और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स का निर्माण और मार्केटिंग करती है. इसके प्रोडक्ट्स घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट दोनों में काफी पॉपुलर हैं.
Morgan Stanley के मुताबिक, GCPL लॉन्ग टर्म में निवेशकों के लिए मजबूत अवसर पेश करता है. भारत और GAUM क्षेत्रों में संतोषजनक प्रदर्शन, लगातार डबल-डिजिट ग्रोथ और प्रोडक्ट्स की मजबूती ने इसे FMCG सेक्टर में आकर्षक बना दिया है. निवेशक इस स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में रख सकते हैं.
GCPL पर Morgan Stanley की रेटिंग क्या है?
Overweight रेटिंग दी गई है.
GCPL का नया टारगेट प्राइस कितना रखा गया है?
₹1413 का टारगेट प्राइस.
GAUM क्षेत्रों में GCPL का प्रदर्शन कैसा रहा?
लगातार तीसरी तिमाही डबल-डिजिट ग्रोथ.
भारत में GCPL के प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन कैसा रहा?
वॉल्यूम में हल्की पॉजिटिव ग्रोथ और मजबूत बिक्री.
क्या GCPL निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प है?
हां, लॉन्ग टर्म में निवेशकों के लिए मजबूत अवसर बने हुए हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)