इस साल पड़ने वाली है भयंकर गर्मी, AC बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी के शेयर में BUY की सलाह
Tata Group Stocks: इस साल ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है. वोल्टास देश की सबसे बड़ी एसी मैन्युफैक्चरर है. जानिए ऐनालिस्ट मीट के बाद ब्रोकरेज हाउससे ने Voltas के शेयर को लेकर क्या राय दी है.
Tata Group Stocks to BUY.
)
Tata Group Stocks to BUY.
Tata Group Stocks: वोल्टास टाटा ग्रुप की कंपनी है और यह AC मैन्युफैक्चर करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है. देश के हर 4 Room AC में एक वोल्टास का है. एसी के अलावा कंपनी फ्रिज, वाशिंग मशीन, प्यूरीफायर समेत कई तरह के अप्लायंस बनाती है. गर्मी का सीजन आ गया है और इस साल जबरदस्त गर्मी पड़ने की उम्मीद है. ऐसे में स्ट्रैटिजिक आधार पर एसी बनाने वाली कंपनियों के स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. यह शेयर 1495 रुपए के स्तर पर है.
Voltas Share Price Target
ऐनालिस्ट मीट के बाद ग्लोबल ऐनालिस्ट CITI ने Voltas के लिए BUY की रेटिंग को मेंटेन किया है और 1850 रुपए का टारगेट दिया है. यह 24% अधिक है. Macquarie ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और 1520 रुपए का टारगेट दिया है. Morgan Stanley ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट 1556 रुपए से बढ़ाकर 1726 रुपए कर दिया है. Goldman Sachs ने इस स्टॉक में SELL की रेटिंग दी है और टारगेट 1230 रुपए से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया है. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने 1810 रुपए का टारगेट दिया है.
Voltas का ग्रोथ इंडस्ट्री के मुकाबले बेहतर
ऐनालिस्ट्स ने अपनी नोट में कहा कि मैनेजमेंट मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस कर रहा है. प्रॉफिट एक्सपैंशन पर फोकस है जिसके लिए वैल्यु इंजीनियरिंग पर फोकस रहेगा. हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ का गाइडेंस बरकरार रखा गया है. RAC यानी रूम एसी सेगमेंट का ग्रोथ दमदार है. Apr’24–Feb’25 के बीच यह ग्रोथ 35% रहा जो इंडस्ट्री का 30% है. कमर्शियल एसी सेगमेंट में मीडियम टर्म का ग्रोथ 15-18% CAGR है. Q4 में कमर्शियल रेफ्रिजरेटर सेगमेंट का प्रदर्शन Q3 से बेहतर रहने की उम्मीद है. गर्मी का सीजन आ गया है जिसके कारण एयर कूलर की डिमांड मजबूत है.
इस साल RAC की डिमांड ज्यादा रहने की उम्मीद
TRENDING NOW
इस साल गर्मी ज्यादा पड़ने वाली है. ऐसे में Q4 में RAC सेगमेंट का ग्रोथ 20-25% रहने की उम्मीद है. बता दें कि एसी मार्केट के लिए मार्च-जून का महीना इंपोर्टेंट होता है और कुल सेल्स का 60-65% हिस्सा रखता है. हालांकि, एसी मैन्युफैक्चरर के सामने Compressor शॉर्टेज की समस्या हो सकती है. अगर डिमांड ग्रोथ 20-25% तक रहता है तो कंप्रेसर की किल्लत नहीं होगी. इससे बढ़ने पर सप्लाई शॉर्टेज हो सकती है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल गर्मी ज्यादा पड़ सकती है. नंबर ऑफ हीटवेब डेज भी ज्यादा रह सकते हैं. ऐसे में रूम एसी सेगमेंट में हेल्दी डिमांड रहने की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:09 AM IST