35% के सॉलिड रिटर्न के लिए खरीदें ये Tata Group Stock, हाई से 33% नीचे कर रहा ट्रेड
Tata Group Stocks to BUY: ट्रेंट टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर स्टॉक है. ग्लोबल ऐनालिस्ट CITI ने शेयर को लेकर सुपर अग्रेसिव टारगेट दिया है. ऐनालिस्ट ने कहा कि कंपनी वॉल्यूम पर खेलती है और इसके लिए स्टोर एक्सपैंशन पर फोकस है.
Tata Group Stocks to BUY.
)
Tata Group Stocks to BUY.
09:55 AM IST
Tata Group Stocks to BUY: टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर ट्रेंट को लेकर ग्लोबल ऐनालिस्ट CITI ने एक दमदार रिपोर्ट पेश की है. ऐनालिस्ट का मानना है कि शेयर में वर्तमान स्तर से 35% की शानदार तेजी आ सकती है. इस समय यह शेयर अपने हाई से 33% नीचे 5626 रुपए (Trent Share Price Today) पर है. स्टोर एक्सपैंशन को लेकर जो प्लान है उसे आसानी से अचीव किया जा सकता है. ट्रेंट का बिजनेस वॉल्यूम ड्रिवन है, क्योंकि यह प्राइस हाइक नहीं करता है. ऐसे में स्टोर एक्सपैंशन से ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा.
Trent Share Price Target
अपनी रिपोर्ट में CITI ने कहा कि हर साल 200 नए स्टोर्स की ओपनिंग संभव है और इसे पूरा किया जा सकता है. यूनिट इकोनॉमिक्स और एक्सपीरियंस के लिहाज से भी यह अच्छा है. न्यू स्टोर्स ओपनिंग के 12-24 महीनों में मैच्योर होती है. यूनिट इकोनॉमिक्स के आधार पर ट्रेंट ने मुश्किल से किसी स्टोर को बंद किया होगा जो इसके एफिशिएंसी को दिखाता है. ब्रोकरेज ने BUY की रेटिंग और 7600 रुपए का टारगेट दिया है. यह शेयर लास्ट ट्रेडिंग सेशन में 5626 रुपए पर बंद हुआ था.ऐसे में टारगेट 35% अधिक है.
मॉर्गन स्टैनली का क्या कहना है?
एक अन्य ऐनालिस्ट Morgan Stanley ने ट्रेंट के शेयर को लेकर ओवरवेट की रेटिंग दी है और 6359 रुपए का टारगेट दिया है. मैनेजमेंट ने 2023 में जो ग्रोथ प्लान पेश किया था, उसे अचीव करने को लेकर कॉन्फिडेंट है. मैनेजमेंट का कहना है कि प्रॉफिटैबिलिटी के साथ कंपनी 10x बड़ी बनने का पोटेंशियल रखती है और इसी लक्ष्य के लिए काम कर रही है. FY32 तक कंपनी का रेवेन्यू FY23 के मुकाबले 10 गुना पहुंच जाने की उम्मीद है. रेवेन्यू ग्रोथ के लिए अंडर पेनेट्रेडेड मार्केट पर फोकस है. FY25 में कंपनी नेट आधार पर कैश पॉजिटिव हो गई है. असेट रिटर्न बेटर होने के कारण रिटर्न रेशियो रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है.
1043 स्टोर्स का नेटवर्क
TRENDING NOW
)
कल मार्केट खुले तो शेयर खरीदने पर नहीं, इन 4 स्टॉक्स से पैसा निकालने पर रखना चाहिए फोकस, ट्रिगर हुआ है स्टॉपलॉस
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
FD-RD को जाएंगे भूल! LIC की इस 'कन्यादान' स्कीम है 'जादू की गुल्लक',रोज ₹121 डालें, बेटी की शादी पर LIC देगी ₹27 लाख
)
चुपके-चुपके इस शेयर ने भरी निवेशकों की झोली, सालभर में 120% बढ़ी ऑर्डर बुक, अब पावर ग्रिड के ठेकों पर नजर
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
इसके कुल 1043 स्टोर्स हैं जो देश के 242 शहरों में प्रजेंट हैं. FY25 में कंपनी ने 295 नए स्टोर्स की शुरुआत की है जिसमें 2 स्टोर्स दुबई में भी खोले गए हैं. इनमें से 248 वेस्टसाइड स्टोर्स हैं जो 86 शहरों में प्रजेंट है. ZUDIO के 765 स्टोर्स हैं जो 235 शहरों में प्रजेंट है. Star के 78 स्टोर्स हैं जो 10 शहरों में प्रजेंट है. SAMOH के 5 स्टोर्स हैं. 13 मिलियन स्क्वॉयर फुट का रीटेल एरिया है जिसमें FY25 में 3 मिलियन स्क्वॉयर फुट का एरिया जोड़ा गया. 64 नए शहरों में ट्रेंट स्टोर्स की शुरुआत की गई.
FY25 में कैसा रहा Trent का प्रदर्शन?
Trent देश की लीडिंग ब्रांडेड लाइफस्टाइल प्लेयर है. फैशन सेगमेंट में यह Westside, Zudio और Samoh का संचालन करती है. इसके लावा फूड एंड ग्रोसरी स्पेस में यह Star banner के नाम से प्रजेंट है. FY25 में कंपनी के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो सेल्स सालाना आधार पर 39% ग्रोथ के साथ 17624 करोड़ रुपए रही. ऑपरेटिंग EBIT 56% ग्रोथ के साथ 1822 करोड़ रुपए, प्रॉफिट बिफोर टैक्स 56% ग्रोथ के साथ 2077 करोड़ रुपए, EPS यानी हर शेयर पर कमाई 44.58 रुपए, ऑपरेटिंग ROCE 37.2% रहा.
383921 रीटेल निवेशकों ने किया है निवेश
पॉजिटिव रिपोर्ट के बीच ट्रेंट के शेयर में डेढ़ फीसदी की तेजी है और यह 5700 रुपए के पार पहुंच गया है. इस शेयर ने अक्टूबर 2024 में 8345 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. अप्रैल के महीने में यह शेयर 4491 रुपए तक फिसला था जो इस साल का लो है. निचले स्तर से 25% की रिकवरी आ चुकी है. अपने हाई से यह शेयर अभी भी 33% नीचे है. कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक है. 383921 रीटेल निवेशकों ने इस स्टॉक में पैसा लगाया है और इनके पास 13.42% हिस्सेदारी है. 45 म्यूचुअल फंड्स ने इसमें पैसा लगाया है जबकि DII की कुल हिस्सेदारी 17.24% है. FII की हिस्सेदारी 19.65% है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:55 AM IST