Tata Motors Stock पर बड़ा अपडेट, खरीदें या बेचें; 1 साल में 50% तेजी के बाद क्या हैं नए टारगेट
Tata Motors Stock: ब्रोकरेज हाउसेस UBS और Nomura ने अपनी रेटिंग टाटा मोटर्स पर दी है. UBS ने जहां बिकवाली की राय दी है. वहीं नोमुरा खरीदारी की सलाह बनाए हुए है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Motors Stock: शेयर बाजार में बीते 2 कारोबारी सेशन की भारी गिरावट के बाद मंगलवार (8 अक्टूबर) को अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. इस उठापटक के बीच कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2) के बिजनेस अपडेट आ रहे हैं. टाटा मोटर्स की ग्रुप की JLR ने Q2 अपडेट जारी किया है. बिक्री के मुताबिकJLR के लिए Q2 सुस्त रहा. इस अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउसेस UBS और Nomura ने अपनी रेटिंग टाटा मोटर्स पर दी है. UBS ने जहां बिकवाली की राय दी है. वहीं नोमुरा खरीदारी की सलाह बनाए हुए है.
Tata Motors: UBS ने दी SELL की सलाह
UBS ने टाटा मोटर्स पर बिकवाली की राय बनाए रखी है. टारगेट 825 रुपये प्रति शेयर दिख है. ब्रोकरेज का कहना है, Range Rover Sport के डिस्काउंट में बड़ा उछाल आया है और आगे बढ़ने की उम्मीद है. आर्डर बुक pre-COVID स्तरों से नीचे है. बढ़ते डिस्काउंट और कमजोर ICE/ हाइब्रिड लॉन्च पाइपलाइन से FY26 के फाइनेंशियल पर बड़ा असर संभव है. JLR के मार्जिन स्लिपेज एक बड़ा डाउनसाइड रिस्क है.
चीन अब ग्लोबल कार निर्माताओं के लिए तेजी से बढ़ने वाला बाजार नहीं रहा. प्रीमियम कारें की बिक्री मजबूत रहेगी लेकिन मार्केट शेयर में कमी जारी रहने की उम्मीद है. चीन की घरेलु कंपनियों से प्रतिस्पर्धा है.
Tata Motors: Nomura ने दी BUY की सलाह
TRENDING NOW
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1303 रुपये रखा है. 7 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 928 पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज का कहना है कि Q2 में JLR की रिटेल बिक्री में 3% और होलसेल बिक्री 10% (YoY) घटी है. FY25F में JLR की सालाना सेल्स 403k (flat y-y) रहने का अनुमान है. FY25F में EBIT मार्जिन 8.3 फीसदी रह सकता है. जबकि गाइडेंस 8.5 फीसदी या इससे ज्यादा का था.
JLR Q2 Sales: मुख्य बातें
- बिक्री के मुताबिक Q2 JLR के लिए सुस्त रहा
- Q2 में JLR की रिटेल बिक्री में 3% की गिरावट (YoY)
- JLR की रिटेल बिक्री 3% घटकर 1.03 Lk यूनिट
- होलसेल बिक्री भी 10% घटकर 87,303 यूनिट
- तिमाही में सप्लाई चैन disruption से प्रोडक्शन 7% से घटा
- एल्यूमीनियम सप्लाई में दिक्कतें थीं
- अक्टूबर-मार्च के दौरान उत्पादन, होलसेल बिक्री में मजबूती का अनुमान
- एल्यूमीनियम सप्लाई सामान्य होने से अक्टूबर-मार्च में बिक्री बढ़ेगी
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:08 PM IST