TATA Group का ये रिटेल स्टॉक भरेगा जेब! Q3 के बाद Buy की सलाह; RK Damani ने भी लगाया है दांव, 5 साल में 300% मिला रिटर्न
Tata Group Stock RK Damani Portfolio: नतीजों के बाद टाटा ग्रुप के इस रिटेल स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. ज्यादा ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. Trent शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आरके दमानी पोर्टफोलियो (Radhakishan Damani Portfolio) में लंबे समय से है.
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट (Trent Limited) के शेयर में गुरुवार (9 फरवरी) को शुरुआती सेशन में करीब 3% की तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी ने गुरुवार को अपने तीसरी तिमाही (Q3FY23) के नतीजे जारी किए थे. कंपनी का नतीजे दमदार रहे हैं. ट्रेंट का मुनाफा 21 फीसदी उछला है. नतीजों के बाद टाटा ग्रुप के इस रिटेल स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. ज्यादा ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. Trent शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आरके दमानी पोर्टफोलियो (Radhakishan Damani Portfolio) में लंबे समय से है. फिलहाल दमानी की कंपनी में 1.5 फीसदी होल्डिंग है. बाजार में भारी उथल-पुथल के बावजूद बीते 1 साल में Trent के स्टॉक में करीब 19 फीसदी तेजी रही है.
Trent: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ट्रेंट के शेयर पर खरीदारकी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1500 रुपये रखा है. कंपनी की ग्रोथ दमदार रही है लेकिन ग्रॉस मार्जिन में दबाव है. 3QFY23 में ट्रेंट का रेवेन्यू ग्रोथ 61 फीसदी (YoY) बढ़ा है. ट्रेंड के ब्रांड वेस्टसाइड में अच्छी ग्रोथ से सपोर्ट मिला है. हालांकि, स्टैंडअलोन एबिटडा केवल 15 फीसदी बढ़ा है. जबकि, हमारा अनुमान 19 फिीसदी था. इसकी वजह लो-मार्जिन ब्रांड जुडियो की ज्यादा हिस्सेदारी रही. हालांकि, आगे मजबूत ग्रोथ के मौके हैं.
ब्रोकरेज हाउस नुवामा वेल्थ (Nuvama Wealth) ने ट्रेंट के शेयर पर BUY की सलाह दी है. 12 महीने के नजरिए से 1,733 रुपये का लक्ष्य रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए मजबूत तिमाही रही. हमारा मानना है कि जुडियो से ग्रोथ को बूस्ट मिला है. जुडियो के स्टोर्स की संख्या तीसरी तिमाही में बढ़ेर 326 हो गई, पहले यह 177 थी. वहीं, वेस्टसाइड के नए स्टोर खुलने की रफ्तार स्थिर रही लेकिन सालाना आधार पर 17 फीसदी LTL (लाइक टू लाइक) ग्रोथ रही. जोकि प्री-कोविड लेवल से करीब 28 फीसदी ज्यादा है. मौजूदा समय में सुस्त डिमांड को देखते हुए यह ग्रोथ बेहतर है. वेस्टसाइड का ऑनलाइन रेवेन्यू शेयर 6 फीसदी की बना रहा. ट्रेंट के लिए वेस्टसाइड और जुडियो टॉप पिक बने हुए हैं.
ब्रोकरेज फर्म सिस्टमेटिक्स रिसर्च (Systematix) ने ट्रेंट लिमिटेड पर 1,532 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि आउटपरफॉर्मेस ग्रोथ बनी हुई है लेकिन मार्जिन पर दबाव बना हुआ है. ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने ट्रेंट पर 'होल्ड' की राय बनाए रखी है. साथ ही टारगेट 1400 रुपये का दिया है.
RK Damani ने किया है निवेश
TRENDING NOW
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने Trent Ltd. में निवेश किया है. दमानी की इस कंपनी में कुल हिस्सेदारी 1.5 फीसदी है. यह शेयर उनके पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल है. दिसंबर 2022 तिमाही में उन्होंने शेयरहोल्डिंग पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया था. अभी उनके पास कंपनी के 5,421,131 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्यू 690.8 करोड़ रुपये है.
Trent: 40% मिल सकता है रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस Nuvama Wealth ने Trent के शेयर में 1733 रुपये का का टारगेट रखा है. 8 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 1236 रुपये है. इस लिहाज से इसमें हर शेयर पर 497 रुपये या 40 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. यह कंपनी Westside आपरेट करती है, वहीं Zudio नाम से पॉपुलर ब्रॉन्ड है, जो हर वर्ग के लोगों के लिए फैशन प्रोडक्ट ऑफर करती है. ट्रेंट के शेयर में बीते 5 साल में निवेशकों को 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. इसका मतलब कि अगर किसी ने 5 साल पहले स्टॉक में 1 लाख लगाए हैं, तो आज उसकी वैल्यू 4 लाख से ज्यादा है.
Trent: कैसे रहे Q3 नतीजे
टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट का अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में सेल्स 61 फीसदी उछलकर 2,171 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी का नेट प्रॉफिट 21 फीसदी बढ़कर 154.81 करोड़ हो गया. पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का नेट मुनाफा 113.78 करोड़ था. कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 2303.38 करोड़ हो यगा. जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1499.08 करोड़ का. कंपनी का कुल खर्च 2189.62 करोड़ रुपये रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:16 AM IST