Tata Group के इस ऑटो स्टॉक में मिल सकता है 35% का दमदार रिटर्न, Buy की सलाह; Tiago EV लॉन्च से शेयर उछला
Tata Group Stock: Tiago EV की दमदार सेल्स आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस Tata Motors पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. पिछले एक साल में अब तक शेयर करीब 24 फीसदी उछल चुका है.
गुरुवार को टाटा मोटर्स का शेयर शुरुआती सेशन में 2 फीसदी से ज्यादा उछल गया. (Image: Reuters)
गुरुवार को टाटा मोटर्स का शेयर शुरुआती सेशन में 2 फीसदी से ज्यादा उछल गया. (Image: Reuters)
Tata Group Stock: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड हैचबैच Tiago EV लॉन्च कर दी. माना जा रहा है कि यह कार कंपनी के लिए इलेक्ट्रिक स्पेस में गेमचेंजर साबित होगी. इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार में टियागो भारत की बेस्ट सेलिंग कार बन सकती है. इस डेवलपमेंट का असर कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिला. गुरुवार को टाटा मोटर्स का शेयर शुरुआती सेशन में 2 फीसदी से ज्यादा उछल गया. Tiago EV की दमदार सेल्स आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस टाटा मोटर्स पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. पिछले एक साल में अब तक शेयर करीब 24 फीसदी उछल चुका है.
Tata Motors: आगे 35% तक रिटर्न की उम्मीद
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 520 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने अपना पहला EV हैचबैक लॉन्च किया है. Tiago EV में भारत की बेस्ट सेलिंग EV बनने की क्षमता है. हर महीने में टियागो ईवी की बिक्री 3-5 हजार यूनिट रहने की उम्मीद है. FY23/24F के दौरान कंपनी की कुल EV सेल्स 60k/96k पहुंच सकती है. वहीं, मैक्वायरी (Macquarie) ने टाटा मोटर्स पर आउटपरफॉर्म की राय दी है. टारगेट 503 रुपये प्रति शेयर रखा है.
जेफरीज (Jefferies) ने टाटा मोटर्स पर 540 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ खरीदारी की राय दी है. 28 सितंबर 2022 को कंपनी का शेयर 399 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव स्टॉक में 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि Tiago EV इलेक्ट्रिक स्पेस में एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. कंपनी ने इसे आकर्षक कीमत पर उतारा है, जोकि ईवी स्पेस में एक अलग जगह बनाने में मदद कर सकता है. टाटा मोटर्स के इंडिया PV वॉल्यूम में EVs करीब 8 फीसदी हो गया है. उम्मीद है कि EV में लोगों की बढ़ती दिलचस्पी से टाटा मोटर्स को मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद मिलेगी.
₹8.49 लाख में उतारी Tiago EV
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा मोटर्स ने Tiago EV को 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 315 किमी का सफर तय कर सकेगी. यह कार 4 वेरिएंट में उपलब्ध होगी और 10 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी. कंपनी 2023 से इसकी डिलिवरी शुरू कर देगी. Tiago EV के सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है. इसके अलावा Electric Hatchback में मल्टी-मोड रीजेन ब्रेकिंग भी मिलती है जिसे सबसे पहले Nexon EV Max के साथ पेश किया गया था.
Tata Tiago EV को लॉन्च करने के साथ-साथ 3 तीन फ्यूल ऑप्शंस के साथ भी उतारा गया है. ये हैचबैक तीन फ्यूल ऑप्शन्स – पेट्रोल, CNG और Electric के साथ उपलब्ध होगी. Tata Motors Tiago CNG को चार वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें 1.2-लीटर इंटरनल कम्बशन इंजन मिलता है, जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 72 bhp की पावर जनरेट करता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:48 AM IST