₹841 टच करेगा Tata Group का ऑटो शेयर, आने वाली है धुआंधार तेजी; 11 महीने में मिला 70% रिटर्न
Tata Group Stock: जगुआर लैंड रोवर (JLR) की अच्छी रिटेल ग्रोथ के दम पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही शेयर पर टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप का ऑटो स्टॉक टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक नई रैली को तैयार नजर आ रहा है. इस साल अब तक स्टॉक ने जोरदार तेजी दिखाई है. जगुआर लैंड रोवर (JLR) की अच्छी रिटेल ग्रोथ के दम पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही शेयर पर टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. टाटा मोटर्स में बुधवार (22 नवंबर) को शुरुआती तेजी के बाद दबाव देखने को मिला. टाटा मोटर्स लंबे समयसे झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल है.
Tata Motors: 841 है अगला टारगेट
CLSA ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 803 से बढ़ाकर 841 रुपये प्रति शेयर किया है. 21 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 682 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 24 फीसदी का जोरदार उछाल दिखाई दे सकता है. इस साल अब तक शेयर करीब 73 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. वहीं, टाटा के ऑटो स्टॉक का शेयर एक साल में 60 फीसदी और बीते 5 साल में करीब 300 फीसदी का रिटर्न स्टॉक में आ चुका है.
Tata Motors: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज का कहना है कि JLR ने अक्टूबर के दौरान अपने रिटेल वॉल्यूम में 14.1 फीसदी (YoY) की सुधार देखने को मिला. UK और EU में वॉल्यूम में 65% & 29% (YoY) तेजी देखने को मिली है. छूट बढ़ी है लेकिन लैंड रोवर में बहुत ज्यादा नहीं है. JLR का नेट डेट 300 मिलियन पाउंड घटा है और वित्त वर्ष 2025 तक यह नेट कैश में आ सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें, टाटा मोटर्स झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में लंबे समय से है. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाटा मोटर्स लंबे समय से है. पिछले साल राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया, उसके बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनका पोर्टफोलियो संभालती हैं. सितंबर 2023 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में हिस्सेदारी 1.6 फीसदी है, जिसकी होल्डिंग वैल्यू 3,605 करोड़ से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:31 PM IST