Tata Group Stock: नतीजे के बाद इस मल्टीबैगर में दिखेगा दम! आगे क्या करें निवेशक? Jhunjhunwala पोर्टफोलियो में है शामिल
Tata Group Stock: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस टाइटन के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. टाइटन निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company) के स्टॉक्स में शुक्रवार (3 फरवरी) को शुरुआती कारोबारी सेशन में 3.5 फीसदी से ज्यादा तेजी है. टाइटन ने गुरुवार को अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 10 फीसदी घटा है, हालांकि कुल आय में 16 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस टाइटन के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. टाइटन निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. टाटा ग्रुप के इस शेयर में रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की 5.2 फीसदी होल्डिंग है.
Titan: स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने टाइटन के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 3,000 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि दिसंबर तिमाही के दौरान सभी सेगमेंट में कंपनी की डबल डिजिट ग्रोथ रही लेकिन मार्जिन्स बहुत उत्साहजनक नहीं रहे. ज्वैलरी सेगमेंट में स्थिर ग्रोथ बनी हुई है. अगली तिमाही के लिए अनुमान पॉजिटिव है. आगे अगर करेक्शन आता है, तो शेयर में एंट्री का अच्छा मौका बनेगा.
JP Morgan ने टाइटन पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. टारगेट 3000 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे अनुमान के मुताबिक है. हालांकि, EBITDA अनुमान से 3 फीसदी कम है क्योंकि ज्वैलरी और वॉचेज सेगमेंट से मार्जिन्स उम्मीद से कमजोर रहे.
TRENDING NOW
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने टाइटन पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 3000 से बढ़ाकर 3003 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि 3 तिमाही के नतीजे ज्यादातर अनुमान के मुताबिक रहे. ज्वैलरी मार्केट शेयर बढ़ा है. जनवरी में डिमांड ट्रेंड पॉजिटिव रहा और नियर टू मीडियम टर्म का आउटलुक भी पॉजिटिव है.
सिटी (Citi) ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 3440 से घटाकर 3091 रुपये किया है. HSBC की टाइटन पर 3350 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह है. जेफरीज (Jefferies) ने 2550 के लक्ष्य के साथ 'होल्ड' की राय बरकरार रखी है.
घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाइटन के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 3070 रुपये पर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्जिन्स अनुमान से कम रहे लेकिन आउटलुक बेहतर है. ICICI सिक्युरिटीज ने टाइटन पर ADD की रेटिंग दी है. टारगेट 2600 रुपये प्रति शेयर रखा है.
Titan: शेयर 45% दिखा सकता है तेजी
टाइटन के शेयर पर सबसे बुलिश टारगेट HSBC का 3350 रुपये पर है. 2 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 2308 रुपये था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में 45 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. टाइटन का शेयर लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते 5 साल का रिटर्न देखें, तो शेयर में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न रहा है. टाइटन राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का स्टॉक है. अभी स्टॉक में दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 5.2 फीसदी हिस्सेदारी है.
Titan: कैसे रहे Q3FY23 नतीजे
टाइटन कंपनी का दिसंबर 2022 तिमाही में सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 10% घटकर 904 करोड़ रुपये रहा. सालभर पहले की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1004 करोड़ रुपये था. हालांकि, कुल आय में करीब 16% का इजाफा हुआ है. अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में टाइटन की कुल आय 11,698 करोड़ रुपये रही. फेस्टिवल सीजन में मजबूत कंज्यूमर डिमांड के चलते बिजनेस ग्रोथ देखने को मिला, जोकि दिसंबर तिमाही (Titan Q3 Results) में 9% रही. कंपनी के सभी कैटेगरी में अच्छी फुटफॉल दिखी. कंपनी ने बताया कि ब्रांड्स और डिजिटल क्षमता बढ़ाने के लिए निवेश जारी रहेगा. इसके जरिए प्राइसिंग और सस्ते ऑफर्स के लिए मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस है.
टाइटन का EBIT 1,236 करोड़ रुपए रहा. इसके अलावा (Titan Q3 Results) EBIT मार्जिन भी 13% पर पहुंच गया है. कंपनी के ब्रांड Tanishq का दिसंबर, 2022 में अमेरिका के न्यू जर्सी में पहला बुटीक स्टोर खुला है. इसके साथ ही विदेशों में टाइटन के कुल स्टोर्स की संख्या 6 हो गई है. बता दें कि दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 22 स्टोर्स खोले, जिसमें Caratlane का स्टोर शामिल नहीं है.
(डिस्क्लमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:16 AM IST