Tata Group का ये शेयर पकड़ेगा रफ्तार, Q2 के बाद जानें अगला टारगेट; 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹3.30 लाख
Tata Group Stock: जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने टाटा पावर में खरीदारी की सलाह दी है. दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू में सालाना आधार पर इजाफा हुआ है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की पावर कंपनी टाटा पावर कंपनी (Tata Power) के शेयर में खरीदारी का अच्छा मौका बना है. जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने टाटा पावर में खरीदारी की सलाह दी है. दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू में सालाना आधार पर इजाफा हुआ है. गुरुवार (9 नवंबर) को शुरुआती कारोबारी सेशन में शेयर का भाव 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. टाटा पावर लॉन्ग टर्म में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है.
Tata Power: 275 का भाव टच करेगा
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने टाटा पावर कंपनी के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 275 रुपये रखा है. 8 नवंबर 2023 को शेयर का भाव बंद हुआ था. टाटा पावर में निवेशकों को लंबी अवधि में जोरदार रिटर्न मिला है. बीते 5 साल का रिटर्न करीब 220 फीसदी रहा है. यानी, अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये निवेश किया है, तो आज उसकी वैल्यू 3.30 लाख रुपये से ज्यादा है.
ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा पावर का हायर प्रोजेक्ट एक्जीक्यूशन, मुंद्रा में हायर PLF और ओडिसा DISCOMs से हायर सेल्स दूसरी तिमाही (2QFY24) के दौरान फोकस में रहा. कोल प्रॉफिट कम होने का असर एसोसिएट्स/जेवी की हिस्सेदारी पर असर पड़ा है, जो 80% घटी है.
Tata Power: कैसे रहे Q2 नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा पावर का नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 9 फीसदी बढ़कर 1,017.41 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी ने 935.18 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. टाटा पावर की कुल आय सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 16,029.54 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,181.07 करोड़ रुपये थी.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि तिमाही के दौरान उसके नेट प्रॉफिट में 84 फीसदी का बड़ा कंट्रीब्यूशन मुख्य कारोबार का रहा. जबकि कोयला खनन कार्यों सहित विदेशी ज्वाइंट वेंचर्स के कंट्रीब्यूशन में गिरावट बनी हुई है. टाटा पावर के सीईओ एंड एमडी प्रवीर सिन्हा ने कहा, हमने फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के लिहाज एक और मजबूत तिमाही दर्ज की है. हमारे सभी मुख्य कारोबार की परफॉर्मेंस दमदार रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:18 PM IST