Tata Group का रिटेल स्टॉक कराएगा धुआंधार कमाई, 5 साल में 650% दे चुका है रिटर्न; क्या है अगला टारगेट
Tata Group Stock: बेहतर आउटलुक को देखते हुए ट्रेंड लिमिटेड के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. टाटा ग्रुप का यह रिटेल स्टॉक लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप का रिटेल शेयर ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) के स्टॉक में सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद खरीदारी का तगड़ा मौका बना है. ट्रेंड को जुलाई-सितंबर 2023 में कंसो नेट प्रॉफिट 55.9 फीसदी उछल गया. रेवेन्यू में भी 59 फीसदी का इजाफा हुआ है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ट्रेंड लिमिटेड के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. टाटा ग्रुप का यह रिटेल स्टॉक लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.
Trent: क्या है टारगेट
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने ट्रेंट पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के लिए 2,855 रुपये प्रति शेयर टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि सुस्त मार्केट के बावजूद मजबूत LFL ग्रोथ के मजबूत रही है.
मोतीलाल ओसवाल ने ट्रेंट के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 2,750 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी दमदार परफॉर्मेंस रही. 10 फीसदी LFL ग्रोथ रही. स्टोर की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद बैलेंस शीट रिस्क सीमित है.
ट्रेंड ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला है. बीते 5 साल में टाटा ग्रुप के इस शेयर में निवेशकों को 648 फीसदी का रिटर्न मिला है. इस साल अब तक शेयर 82 फीसदी और बीते एक साल में 64 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है. Trent का शेयर 8 नवंबर 2023 को 2,449 रुपये पर बंद हुआ.
Trent: कैसे रहे तिमाही नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेंट लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 55.9 फीसदी बढ़कर 289.6 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 186 करोड़ का मुनाफा हुआ था. तिमाही के दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 59 फीसदी उछलकर 2891 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल सितंबर तिमाही में कंपनी को 1841 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBIDTA) 73 फीसदी उछलकर 461 करोड़ के लेवल पर पहुंच गया. EBIDTA मार्जिन 14.7 फीसदी से बढ़कर 15.9 फीसदी (YoY) हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:35 PM IST