₹650 का भाव टच कर सकता है Tata Group का ये ऑटो शेयर, 2023 में 42% आ चुका है उछाल
Tata Group Stock: ब्रोकरेज हाउस Tata Motors पर बुलिश बने हुए हैं. कंपनी के पैसेंजर व्हीकल्स के डीलर्स करीब एक दशक बाद मुनाफे में आए हैं. इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री से भी डीलर को फायदा हुआ है.
(Representational)
(Representational)
Tata Motors Share Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) के ऑटो शेयर टाटा मोटर्स में सोमवार (12 जून ) को शुरुआती कारोबारी सेशन में तेजी देखने को मिली है. इस साल अब तक करीब 42 फीसदी से ज्यादा उछल चुके इस ऑटो शेयर पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स के डीलर्स करीब एक दशक बाद मुनाफे में आए हैं. इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री से भी डीलर्स को फायदा हुआ है. ब्रोकरेज हाउसेस का मानना है कि कॉमर्शियल व्हीकल्स में तेजी आने और पैसेंजर वहीकल्स में स्टेबल ग्रोथ बने रहने से कंपनी को फायदा होगा. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
Tata Motors: ₹650 तक जा सकता है भाव
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स पर 650 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट सेगमेंट में टॉप 3 कंपनी बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. वित्त वर्ष 2023 तक कंपनी की योजना Gen-2 और Gen-3 प्लेटफॉर्म पर 6 नए प्रोडक्ट (PVs) लॉन्च करने की है. इन लॉन्च के साथ कंपनी के ईवी प्रोडक्ट में 10 मॉडल हो जाएंगे. ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा मोटर्स को कॉमर्शियल व्हीकल्स में तेजी, पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में स्टेबल ग्रोथ, कंपनी केंद्रित वॉल्यूम/मार्जिन ड्राइवर्स और FCF में तेज सुधार का फायदा कंपनी को मिलेगा. इसके अलावा, JLR और भारतीय कारोबार दोनों जगहों स कर्ज में कमी से कंपनी को बूस्ट मिलेगा.
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 635 रुपये रखा है. वहीं, मैक्वायरी (Macquarie) ने टाटा मोटर्स पर 624 रुपये के टारगेट के साथ 'आउटपरफॉर्म' की राय बरकरार रखी है. 9 जून 2023 को शेयर का भाव 562.30 रुपये पर बंद हुआ था. 2023 में अबतक टाटा मोटर्स का शेयर करीब 42 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. वहीं, 6 महीने में शेयर करीब 35 फीसदी बढ़त पर कारोबार कर रहा है.
10 साल बाद 99% PV डीलर्स मुनाफे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के मुताबिक, एक दशक के बाद टाटा मोटर्स के 99% PV डीलर्स मुनाफे में आए हैं. FY20 में केवल 43% डीलर्स मुनाफे में रहे थे. कंपनी को सालाना आधार पर लगातार वॉल्यूम बढ़त से फायदा हुआ है. 10 लाख के ऊपर वाले ज्यादा मॉडल बिकने से डीलर को ज्यादा मार्जिन का फायदा है. ICE मॉडल के मुकाबले ज्यादा कीमत वाली EV गाड़िया बिकने से भी डीलर को ज्यादा फायदा हुआ. कंपनी ने स्कीम में डीलर्स का कंट्रीब्यूशन कम करके उनका मार्जिन बढ़ाया है. अन्य कंपनियों के मुकाबले कंपनी ने ज्यादा बोनस पेआउट दिया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर परामर्श कर लें.)
11:52 AM IST