क्यों धड़ाम हो गया Swiggy का शेयर? न्यू ऑल टाइम लो पर पहुंचा
Swiggy Share Price: आज स्विगी के शेयर में 7% के करीब गिरावट देखी जा रही है और यह 300 रुपए के नीचे ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है. दरअसल, कल नॉन प्रमोटर लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ है जिसके बाद शेयर में बिकवाली देखी जा रही है.
Swiggy share price today.
)
Swiggy share price today.
10:51 AM IST
Swiggy Share Price: आज स्विगी के शेयर पर भारी दबाव है. शेयर में 7% से अधिक गिरावट देखी जा रही है और यह 300 रुपए के नीचे फ्रेश ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है. दरअसल, 12 मई को प्री-आईपीओ नॉन-प्रमोटर इन्वेस्टर्स का लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ. करीब 190 करोड़ शेयर आज इस लॉक-इन से फ्री हो गया है, जिसके कारण शेयर में भारी बिकवाली देखी जा रही है. इन शेयरों की वैल्यु करीब 62000 करोड़ रुपए बनती है. स्विगी के 83% शेयर होल्डर्स अब अपनी होल्डिंग में ट्रेड कर सकते हैं. Q4 रिजल्ट बाजार को उतना पसंद नहीं आया है जिसके कारण शेयर पर दबाव पहले से बना हुआ है.
नवंबर 2024 में 390 रुपए पर आया था IPO
बता दें कि नवंबर 2024 में स्विगी का आईपीओ आया था जिसके लिए इश्यू प्राइस 390 रुपए का था और यह आईपीओ 11327 करोड़ रुपए का था. इसमें फ्रेश इश्यू 4499 करोड़ रुपए का था. NSE पर 420 रुपए पर इसकी लिस्टिंग हुई थी. दिसंबर में शेयर ने 617 रुपए का लाइफ हाई बनाया और आज यह ट्रेडिंग के दौरान 300 रुपए से नीचे फ्रेश लाइफ लो पर पहुंच गया है. 31 मार्च 2025 के आधार पर 494128 रीटेल निवेशकों ने इस स्टॉक में पैसा लगाया है. इनके पास कंपनी की 7.52% हिस्सेदारी है.
Swiggy Q4 Results
चौथी तिमाही में Swiggy ने फूड डिलिवरी बिजनेस में मार्केट शेयर गेन किया है और मार्जिन्स में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. लगातार दूसरी तिमाही में कंपनी ने Zomato के मुकाबले बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ रिपोर्ट की है. क्विक कॉमर्स में Blinkit का ग्रोथ Instamart से बेहतर है. अगले 3-5 तिमाही में कंटीब्यूटिंग मार्जिन ब्रेक-इवन का गाइडेंस मैनेटमेंट ने जारी किया है. पुराना गाइडेंस 3 तिमाही का था. मैनेजमेंट का मानना है कि फूड डिलिवरी बिजनेस में आगे सस्टेनेबल ग्रोथ देखने को मिलेगा. वहीं, क्विक-कॉमर्स रैपिड एक्सपैंशन के मिडिल में है.
Swiggy Share Price Target
TRENDING NOW
)
गिरते बाजार में इस Defence Stock को खरीदने की लगी होड़! कंपनी को सरकार से मिला ठेका, 3 महीने में 60% रिटर्न
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
)
आपके पोर्टफोलियो में है ये Defence Stock? बाजार खुलते ही हलचल तय, वीकेंड में मिले दो बड़े सरकारी ऑर्डर
)
ITR फाइलिंग: CA को कहें Bye-Bye! आपकी सैलरी स्लिप खुद बताएगी कितना कटेगा Tax, समझें A to Z कैलकुलेशन
)
चाय बनने से भी कम टाइम में.. मिल गए Mutual Fund से करोड़ों बनाने के 5 गुरु मंत्र! अब SIP बनेगा प्रॉफिट का पिटारा
)
बार-बार रिक्वेट हो रही है रिजेक्ट? बस ये काम कर लें, बैंक खुद करेगा कॉल, देगा Credit Card Limit बढ़ाने का ऑफर!
नतीजों के बाद JP Morgan ने स्विगी के शेयर में ओवरवेट की रेटिंग और टारगेट 620 रुपए से घटाकर 540 रुपए कर दिया है. CLSA ने एक्यूमुलेट की रेटिंग दी है और टारगेट 585 रुपए से घटाकर 500 रुपए कर दिया है. Jefferies ने HOLD की रेटिंग और 380 रुपए का टारगेट दिया है. Bernstein ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग और 435 रुपए का टारगेट, CITI ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग और 435 रुपए का टारगेट और Macquarie ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग और 260 रुपए का टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:51 AM IST