Suzlon Energy Share अभी और भागेगा, सालभर में 450% रिटर्न के बाद भी एक्सपर्ट बुलिश; जान लें नया टारगेट
Suzlon Energy Share New target: सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. BSE पर स्टॉक 50.72 के नए हाई पर पहुंच गया. सुजलॉन के स्टॉक पर एक साल में 450 फीसदी से ज्यादा की तेजी के बावजूद एक्सपर्ट बुलिश हैं.
Suzlon Energy Share New Target
Suzlon Energy Share New Target
Suzlon Energy Share New target: अंतरिम बजट 2024 में विंड एनर्जी को बूस्ट देने की बात की गई है. इसके जोरदार असर विंड पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के स्टॉक्स में शुक्रवार (2 फरवरी) को देखने को मिला. सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. BSE पर स्टॉक 50.72 के नए हाई पर पहुंच गया. सुजलॉन एनर्जी का यह 12 साल हाई लेवल है. इससे पहले 5 अगस्त 2011 को स्टॉक BSE पर 50.25 के लेवल पर सेटल हुआ था. सुजलॉन में एक साल में 450 फीसदी से ज्यादा की तेजी के बावजूद एक्सपर्ट स्टॉक पर बुलिश हैं. उनका कहना है कि इस शेयर में शॉर्ट टर्म में करीब 20 फीसदी की तेजी दिखा सकता है.
बजट में हुए अहम ऐलान
अंतरिम बजट 2024 के मुताबिक, सरकार ने 1 गीगा वॉट के ऑफशोर विंड एनर्जी कैपेसिटी के डेवलपमेंट के लिए वॉयबिलिटी गैप फंडिंग उपलब्ध कराने की योजना है. सुजलॉन एनर्जी देश की सबसे बड़ी विंड पावर सेक्टर की कंपनी है. इसका मार्केट कैप 33 फीसदी से ज्यादा है. शुक्रवार (2 फरवरी) को सुजलॉन का शेयर BSE पर 49.90 पर खुला. थोड़ी देर बाद शेयर में जबरदस्त तेजी आई और स्टॉक में अपर सर्किट लगा. तेजी ने इंट्राडे में 50.72 का 52 वीक का नया हाई बनाया. साथ 12 साल के टॉप पर पहुंच गया. इससे पहले, पिछले 2 कारोबारी सेशन में भी स्टॉक में अपर सर्किट लगा था.
Suzlon Energy New Target
च्वाइस ब्रोकिंग के सुमीत बागड़िया का कहना है, चार्ट पैटर्न पर सुजलॉन शेयर प्राइस पॉजिटिव दिख रहा है. जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक है, उन्हें इसे होल्ड करने की सलाह है. साथ ही इसमें 45 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. सुजलॉन का शेयर शॉर्ट टर्म में 55 से 60 रुपये का लेवल टच कर सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुजलॉन एनर्जी के शेयर (Suzlon Energy Share History) में बीते एक साल में निवेशकों को धुआंधार रिटर्न मिला है. इस दौरान शेयरधारकों को 450 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला. इस दौरान स्टॉक ने 9.20 रुपये से 50.72 रुपये का सफर तय किया. 6 महीने का रिटर्न 170 फीसदी के आसपास है. BSE पर स्टॉक का मार्केट कैप 68,229 करोड़ रुपये हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:27 PM IST