ऑटो सेक्टर का ये स्मॉलकैप शेयर खूब चमकेगा! एक्सपर्ट बुलिश, 20% रिटर्न के लिए करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. खरीदारी करने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने यहां टारगेट प्राइस भी दिया है.
शेयर बाजार में 9 सितंबर के दिन उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिल रहा है. बाजार ने शुरुआत तो गिरावट के साथ की थी लेकिन बाद में बाजार में रिकवरी देखने को मिली. रिकवरी के दौरान सेंसेक्स ने इंट्राडे में 500 प्वाइंट्स की बढ़त देखी है और निफ्टी 50 इंडेक्स ने भी 160 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की है. हालांकि बाजार में उतनी तेजी नहीं है लेकिन बाजार से पैसा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. खरीदारी करने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने यहां टारगेट प्राइस भी दिया है.
एक्सपर्ट की राय में खरीदें ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Subros को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा है कि इस शेयर को उन्होंने पहले भी खरीदारी की राय दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये देश की सबसे बड़ी थर्मल प्रोजेक्ट्स और एयर कंडिशनिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 9, 2024
आज Subros को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS #StockMarket #StockToWatch #Subros pic.twitter.com/OjKGygQDrh
Subros - Buy
CMP - 748
Target Price - 890/900
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के तिमाही नतीजे भी इसलिए अच्छे आए क्योंकि बीते दिनों गर्मी काफी ज्यादा बढ़ी थी और इससे कंपनी का काफी मुनाफा हुआ था. इसके अलावा ये कंपनी ईवी व्हीकल्स के लिए भी काम कर रही है.
फंडामेंटल्स की बात करें तो पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 26 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 20 फीसदी की है. जून 2023 में कंपनी ने 14 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2024 में कंपनी ने 34 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:41 AM IST