NBCC, NTPC, IRCTC, NALCO, Vedanta समेत इन 10 शेयरों में आज बनेगा कमाई का मौका, देखें लिस्ट
Stocks to Watch: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार के प्रमुख इंडेक्स पॉजिटिव शुरुआत कर सकते हैं.
Stocks to Watch: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार के प्रमुख इंडेक्स पॉजिटिव शुरुआत कर सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत अच्छे हैं. इसमें चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे. इसमें Fusion Micro Finance, Vedanta, IRCTC, Defense Stocks, NBCC, South Indian Bank, Goa Carbon, Axis Bank, NTPC, Hindalco, NALCO के शेयर शामिल हैं.
1.Fusion Micro Finance
कंपनी में ब्लॉक डील संभव
प्राइवेट इक्विटी फर्म Warburg Pincus - Honey Rose Icreation Invt हिस्सा बेचेगी
फ्लोर प्राइस ~535/शेयर तय (माजूदा भाव से 4.6% डिस्काउंट पर)
Warburg 93.5 लाख शेयर (9.25%) ब्लॉक डील के जरिए बेचेगा
TRENDING NOW
2.Vedanta
18 दिसंबर को बोर्ड बैठक में 2nd अंतरिम डिविडेंड पर विचार
Vedanta Resources ने अगले 3 साल में mature होने वाले $3.8 bn के री पेमेंट को री स्ट्रक्चर करने के लिए लायबिलिटी मैनेजमेंट एक्सरसाइज लांच की
बॉन्ड्स की रेटिंग CCC से घटाकर CC: S&P
3.IRCTC
कंपनी पूरे भारत में गैर-रेलवे कैटरिंग कारोबार में विस्तार करेगी
निकट भविष्य में कंपनी 15 और कैटरिंग यूनिट्स सेटअप करेगी
4.Defense Stocks in focus
रक्षा मंत्रालय ने पिनाका मल्टी- बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के लिए लगभग 6,400 रॉकेट खरीदने के लिए 2,800 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है
दो मुख्य कन्टेंडर Solar Industries और Munitions India है
प्राइवेट सेक्टर से L&T ,Tata Defence ,Economic Explosive कम्पनिया भी प्रोजेक्ट में शामिल
5.NBCC
कंपनी को NCDC से ~1,500 Cr का ऑर्डर मिला
NCDC: National Cooperative Development Corporation
6.South Indian Bank
बैंक की शुरुआती जांच के दौरान एक कर्मचारी द्वारा एक शाखा में कुछ धोखाधड़ी का मामला सामने आया
शुरुआती जांच में कर्मचारी द्वारा करीब `28.07 Cr की धोखाधड़ी का मामला
7.Goa Carbon
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को कंपनी से ग्रीन सेस लेने की इजाजत दी.
SC ने आदेश दिया कि कंपनी टैक्स विभाग के 50% डिमांड का भुगतान करे
SC ने अगले आदेश या मैटर समाप्त होने तक डिमांड अमाउंट के बचे हुए 50% के भुगतान पर रोक लगा दी है
8.Axis Bank
Total 27 Buyers in yesterday's block deal (Most of them are FIIs)
Some prominent names are
UBS, Morgan stanley, Societe General, Goldman Sachs etc
9.NTPC in focus
UBS on NTPC (CMP: 294)
Initiate Buy, Target 330
10.Metal Stocks especially Hindalco and NALCO in focus
US Metal Index Up 3.3%
ALCOA Up 8%
09:11 AM IST