बाजार खुलते ही इन स्टॉक्स में बनेगा कमाई का मौका, जरूर रखें नजर; देखें शेयरों की लिस्ट
Stocks to Watch: शेयर बाजार पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के चलते हरे निशान में खुल सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं.
Stocks to Watch: शेयर बाजार पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के चलते हरे निशान में खुल सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में Tube Investment of India, Orchid Pharma, Apollo Tyres, Interglobe Aviation,IRB INFRASTRUCTURE, IIFL Securities, Titagarh Rail Systems, Five-Star Business Finance, ZOMATO समेत इंश्योरेंस सेक्टर के शेयर शामिल हैं.
1. ZOMATO (CMP Rs.121.8)
प्री-ओपन में 9.27 Cr शेयरों के कई सौदे
1.07% इक्विटी का सौदा
2. Five-Star Business Finance (CMP Rs.755)
PE फंड शेयरहोल्डर्स ब्लॉक डील के जरिए शेयर बेचेंगे
Deal Size: 1900 Cr
~730/Sh पर शेयरों की बिक्री होगी (3.5% discount to CMP)
3. Titagarh Rail Systems (CMP: 983.15)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कल 7 दिसंबर से शुरू हुआ QIP
QIP फ्लोर प्राइस 976.10/Sh तय (Discount 0.7% to CMP)
12 दिसंबर को बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
4. IIFL Securities
IIFL सिक्योरिटीज को SAT से राहत मिली
2 साल तक नए क्लाइंट जोड़ने की पाबंदी हटी
जुर्माने की रकम भी घटाकर SAT ने ~20 Lk की
क्लाइंट के नामों को ठीक से न लिखने का आरोप सही पाया
5. IRB INFRASTRUCTURE DEVELOPERS LTD
Toll Revenue for November
टोल कलेक्शन 20% बढ़ा (YoY)
टोल कलेक्शन `365.96 Cr से बढ़कर `437.04 Cr (YoY)
6. General Insurance Premium Data November 2023 (yoy)
ICICI Lombard Up 16.5%
SBI General Insurance 869 Cr Vs 633 Cr, Up 37%
Star Health & Allied Insurance 1141 Cr Vs 977 Cr, Up 17%
New India Assurance Down 0.65%
Bajaj Allianz General Insurance Down 9%
7. Interglobe Aviation
`1666 करोड़ के Tax अससेमेंट मामले में मिल अंतरिम रहत
AY17 और AY18 से जुड़े टैक्स अससेमेंट मामले में मिली रहत
8. Apollo Tyres (CMP: 455)
JP Morgan Maintains Overweight, Target raised to 535 from 475
9. Orchid Pharma (CMP: 566)
Investec Initiates Buy, Target 800
Turnaround underway
Set for strong growth for over 3 years
Estimates 35% + EBITDA CAGR over FY23-26E
10. Tube Investment of India
MOTILAL OSWAL MUTUAL FUND buys 10 lakh (0.51%) shares at Rs 3348.09 per share
Size bought: 334.8 Cr
09:07 AM IST