ब्लॉक डील, खबरों और ब्रोकरेज रेटिंग का इन शेयरों पर दिखेगा असर, देखें स्टॉक लिस्ट
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर रहेगा. मंथली एक्सपायरी से पहले भी बाजार में हलचल रहेगी. बाजार के उतार चढ़ाव में चुनिंदा शेयर खबरों, ब्लॉक डील और ब्रोकरेज की रेटिंग के चलते एक्शन दिखा सकते हैं.
शेयर बाजार में मंगलवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर रहेगा. मंथली एक्सपायरी से पहले भी बाजार में हलचल रहेगी. बाजार के उतार चढ़ाव में चुनिंदा शेयर खबरों, ब्लॉक डील और ब्रोकरेज की रेटिंग के चलते एक्शन दिखा सकते हैं.
1.CMS Info
प्रोमोटर Sion Invt ब्लॉक डील से 26.7% हिस्सा बेचेंगे
Block Deal Size Rs 1500 Cr है
CMP से 9% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव
ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस ~360/Sh संभव
2.PayTM
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विजय शेखर शर्मा का PPBL के पार्ट-टाइम नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा
PPBL नए चेयरमैन की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगी
बोर्ड को पुनर्गठन किया
OCL ने PPBL के बोर्ड से अपने nominee को withdraw किया
3.Canara Bank
1:5 के रेश्यो में शेयर विभाजन को मंजूरी
2-3 महीने में शेयर विभाजन की प्रक्रिया पूरी होगी
शेयर विभाजन पर RBI की मंजूरी जरूरी
4.Federal Bank
नए CEO पद के उम्मीदवारों के लिए executive search कपंनी के साथ काम कर रहें है
लिक्विडिटी की चिंता है
CEO के succession के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट मार्च के अंत तक आएगी
5.Andhra Cement / Sagar Cement
प्रोमोटर Sagar Cements OFS के जरिए 46.08 Lk शेयर बेचेगी (5% stake)
आज और कल OFS के जरिये हिस्सा बेचेगी
OFS का फ्लोर प्राइस ~90/Sh तय
सोमवार की क्लोजिंग से 19.14% डिस्काउंट पर OFS
6.Order Win
Power Mech
छत्तीसगढ़ में रेलवे प्रोजक्ट के लिए Rs 396 Cr का ऑर्डर
Hind Rectifier
भारतीय रेलवे से Rs 200 Cr से अधिक का सप्लाई ऑर्डर
7.CG Consumers
HDFC MF ने 1.37 Cr शेयर खरीदे (2.14%)
हिस्सा 4.97% से बढ़कर 7.11% हुआ
ओपन मार्केट के जरिए 23 फरवरी को सौदा हुआ
8.Adani Ent
एम्युनिशन एंड मिसाइल कॉम्प्लेक्स में ~3000 Cr का निवेश करेगी
अदानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस उत्तर प्रदेश में निवेश करेगी
9.Dixon Tech / Whirlpool in focus
Jefferies on Dixon Tech (CMP: 6945)
Downgrade to Underperform from Hold, Target cut to 5920 from 6440
Jefferies on Whirlpool India (CMP: 1261)
Downgrade to Underperform from Hold, Target cut to 1125 from 1265
10.Grauer & Weil
1:1 बोनस शेयर का ऐलान
09:14 AM IST