इन 10 शेयरों पर रखें नजर, खबरों और नतीजों का दिखेगा असर, तैयार कर लें ट्रेडिंग लिस्ट
बाजार पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इसमें खबरों और नतीजों वाले शेयरों पर खास नजर रहेगी.
शेयर बाजार में बुधवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इसमें खबरों और नतीजों वाले शेयरों पर खास नजर रहेगी.
1.Hindalco
अमेरिका स्थित सब्सिडियरी Novelis ने US SEC में IPO के लिए आवेदन दिया
2.ABB
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Margin & PAT above est, rest below est
Recorded Highest ever Q4 revenue in the last 5 years
Revenues Up 13.6%, Profit Up 11%
Margins 15.1% v/s 15.01%
Concall today at 11.3 PM
3.Union Bank
QIP के जरिए ~3000 Cr तक जुटाने को मंजूरी
QIP के लिए ~142.78/Sh का फ्लोर प्राइस तय (1.2% premium to CMP)
20 फरवरी से QIP खुला
23 फरवरी को इश्यू प्राइस पर बैठक में विचार
4.Devyani Intl
देवयानी इंटरनेशनल में ब्लॉक डील लॉन्च
पब्लिक शेयरधारक Yum Restaurants India अपनी पूरी 4.4% हिस्सेदारी बेच सकता है
ब्लॉक डील के जरिए कुल `814.8 करोड़ में 4.4% हिस्सेदारी बेच सकता है
फ्लोर प्राइस `153.5/Sh (CMP से 7.45% डिस्काउंट)
5.Swan Energy
QIP खुला, फ्लोर प्राइस ~703.29/शेयर तय (6.2% discount to CMP)
26 फरवरी को बोर्ड की बैठक में इश्यू प्राइस पर विचार
QIP के ज़रिये `4000 करोड़ तक जुटाने की योजना
6.Zee Ent
SONY के साथ मर्जर पर दोबारा बातचीत की खबर पर ZEE की सफाई
मर्जर के लिए SONY से कोई बातचीत नहीं: मैनेजमेंट
मीडिया की खबरों को कंपनी ने बेबुनियाद करार दिया
7.Varun Beverages
सब्सिडियरी Varun Beverages Morocco SA और Premier Nutrition Trading L.L.C. Dubai ( Pepsico subsidiary) ने करार किया
सब्सिडियरी ने Morocco में Cheetos KI मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग के लिए एक्सक्लूसिव Snacks Appointment करार किया
फैसिलिटी में कर्मशियल प्रोडक्शन 1 मई 2025 से शुरूआत होगी, कैपेक्स `100 Cr
8.Wipro
IBM के साथ करार का विस्तार किया
Wipro Enterprise AI-रेडी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया
IBM के साथ सेंट्रलाइज्ड टेक हब बनाएगी
9.Vedanta
Tuticorin प्लांट पर आज सुप्रीम कोर्ट में 10:30 बजे सुनाई
10.Whirlpool
WHIRLPOOL MAURITIUS LIMITED sold 3.03 cr
Buyers Name is new
SBI MUTUAL FUND bought 91.50 lakh
ADITYA BIRLA SUNLIFE MUTUAL FUND bought 8.88 lakh
SOCIETE GENERALE ODI bought 8.65 lakh
NIPPON INDIA MUTUAL FUND bought 7.97 lakh
DSP MUTUAL FUND bought 7.14 lakh
ICICI PRUDENTIAL MUTUAL FUND bought 6.49 lakh
09:12 AM IST