Titagarh Rail, LIC, PayTM, HDFC Bank समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, बाजार की हलचल में बनेगा ट्रेडिंग का मौका
बाजार पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर होगा. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. जोकि खबरों और नतीजों के चलते एक्शन दिखा सकते हैं.
शेयर बाजार में आज जबरदस्त एक्शन रहेगा. बाजार पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर होगा. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. जोकि खबरों और नतीजों के चलते एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों में Schaeffler India, Crisil, Titagarh Rail, LIC, Novartis, Quess Corp, Sula Vineyard, Jana SFB, PayTM, HDFC bank शामिल हैं.
1.HDFC bank
HDFC Bank Investors Day today
2.PayTM
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PayTM पेमेंट बैंक में बैंक में जमा, निकासी की मियाद 29 th फेब्रुअरी से बढ़ाकर 15 March किया गया
कंपनी ने नोडल अकाउंट Paytm Payments Bank से एक्सिस बैंक को शिफ्ट किया
Paytm QR, साउंडबॉक्स, कार्ड मशीन 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करती रहेंगी
3.Jana SFB
Amansa Holding ने 63.80 लाख शेयर (6.1%) हिस्सा खरीदा
After this remaining free float in Jana SFB is only 9.9%
4.Sula Vineyard
विदेशी इन्वेस्टमेंट फर्म Verlinvest Asia कंपनी में 70.42 लाख शेयर्स (8.34%) हिस्सेदारी बेचेगी
Rs 434.89 करोड़ में ओपन मार्किट के जरिये हिस्सेदारी बेचेगी
यह ब्लॉक डील Rs 570/शेयर पर की जाएगी
क्लोजिंग प्राइस से 7.7% के डिस्काउंट पर डील की जाएगी
5.Quess Corp
कंपनी ने अपने बिजनेस को 3 independent entities में बांटा
कंपनी के हर एक शेयरहोल्डर को नई कंपनी में 1 शेयर मिलेगा
डिमर्जर की इस प्रक्रिया में 12-15 महीने लगने की उम्मीद है।
आगे चल के दोनों कंपनियों को लिस्ट करने की योजना
6.Novartis
प्रमोटर Novartis AG कंपनी में हिस्सेदारी बेचेगी
Reports ~ डॉ रेड्डीज Novartis India में Novartis AG का हिस्सा खरीद सकती है
डॉ रेड्डीज Novartis India में Novartis AG का हिस्सा खरीदेगी (CNBC TV18) यह ख़बर पर डॉ रेड्डीज की सफाई
Market speculations में कंपनी का कोई कमेंट नहीं
ऐसा कोई इनफार्मेशन नहीं जिसे कंपनी को disclosure करना पड़े
7.LIC
कंपनी को इनकम टैक्स विभाग से Rs 21,740.77 Cr का रिफंड मिला
FY13 से FY20 के के लिए रिफंड मिला
कुल रिफंड अमाउंट Rs 25,464.46 Cr था
बाकि पैसों के लिए कंपनी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से बात कर रही है
8.Titagarh Rail
रक्षा मंत्रालय से 170 Cr का ऑर्डर मिला
कंपनी 250 Specialized Wagons सप्लाई करेगी
9.Crisil
Revenues Up 11.6%, Profit Up 32.9%
Margin 29.3% Vs 26.2%
10.Schaeffler India
Revenues Up 4.4%, Profit Down 9.1%
Margin 17.2% Vs 19.2%
09:09 AM IST