Stocks to Watch: बाजार खुलते ही दिखेगा एक्शन, इन शेयरों पर रखें नजर, कमाई होगी तेज!
Stocks to Watch: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते हरे निशान में खुल सकते हैं. इसमें चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाला है.
Stocks to Watch: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते हरे निशान में खुल सकते हैं. इसमें चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाला है. इसमें CDSL, SOM distilleries, ASK Automotive, ONGC, Rategain Tech, TCS, Tata Motors, Bajaj Finance, Bajaj finserv समेत Tea और Coffee शेयर भी एक्शन दिखाएंगे.
1.Bajaj Finance / Bajaj finserv in focus
बजाज फाइनेंस पर RBI की कार्रवाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
RBI ने दो प्लान के तहत लोन देने पर रोक लगाई
ECOM, इंस्टा EMI कार्ड स्कीम के जरिए लोन पर रोक
रिजर्व बैंक के मुताबिक इन दो प्रोडक्ट के तहत ‘की फैक्ट स्टेटमेंट’ से जुड़ी तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है
कंपनी का कहेना की इसका कोई material financial impact नहीं
2.Tata Motors
Price band of Tata Tech IPO declared
Price band Rs 475 to Rs 500
Issue size Rs 2890 to Rs 3042 cr
OFS के तहत आएगा IPO
टाटा मोटर्स 4.62 Cr (11.41%) इक्विटी शेयर बेचेगी
3.TCS
25 नवंबर बायबैक की रिकॉर्ड डेट तय
4.Rategain Tech
QIP कल शाम को खुला
फ्लोर प्राइस ~676.66/शेयर, 5% discount to CMP
Nov 20 की बोर्ड बैठक में फाइनल इशू प्राइस तय होगा
5.OMCs/ OSR Stocks in focus
19kg वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में हल्की राहत
OMCs ने दाम में 57.50 रुपए की कमी की
6.ONGC In Focus
2 पेट्रोकेमिकल्स प्लांट्स को लगाने में 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने का कंपनी का प्लान
7.ASK Automotive
Goldman Sachs Fund bought 23.2 lakh shares (1.1%) at Rs 310.05 per share
8.SOM distilleries
Promoter buying
जगदीश कुमार अरोड़ा (प्रोमोटर) ने 13 नवंबर को ओपन मार्केट के जरिए 0.0142% हिस्सा अधिग्रहण किया
हिस्सेदारी 40.95% से बढ़कर 40.96% हुई
9.Tea and Coffee stocks in focus
अरेबिका कॉफी ५ महीने की ऊंचाई पर, $१.८१ के पार
10.CDSL
Traders Favorite stock
शार्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क में शामिल
09:15 AM IST