स्टॉक मार्केट खुलते ही इन 10 शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन, बनाएं शेयरों की दमदार लिस्ट
Stocks to Watch: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुलने के संकेत मिल रहे हैं. दरअसल, ग्लोबल संकेत कमजोर हैं.
Stocks to Watch: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुलने के संकेत मिल रहे हैं. दरअसल, ग्लोबल संकेत कमजोर हैं. हालांकि, सितंबर तिमाही के नतीजों के चलते दिग्गज IT, ब्रोकिंग स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. इसके अलावा मेटल स्टॉक्स में एक्शन रहेगा. क्योंकि US मेटल इंडेक्स में जोरदार गिरावट दर्ज की जा रही है.
1. Infosys
Numbers are good, but guidance cut is a problem
This is the second quarter in a row where guidance is cut by Infosys
CC revenue guidance revised to 1%- 2.5% v/s 1 to 3.5% earlier
Majority Brokerage Houses have cut targets
ADR was down 6.5%
2.HCL Tech
Results are Mix , but guidance has been cut
FY24 CC revenue growth guidance lowered to 5-6% yoy v/s 6-8% earlier
Majority Brokerage Houses have cut targets
3.Anand Rathi + Angel one
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Both Brokerage house delivering good growth
Only margins have been flat
Overall growth for both have been 25 to 40%
Anand Rathi's FY24 AUM guidance was 47000 cr which company has already achieved in H1, so it has been revised to Rs 51000 cr
4.Dr Reddy
US FDA ने प्री अप्रूवल जांच पूरी की
हैदराबाद, बाचुपल्ली बायोलॉजिक्स मैऩ्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में जांच पूरी
फॉर्म 483 के साथ 9 आपत्तियां जारी
4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2023 जांच पूरी की
5.Panacea Biotech
कंपनी की सब्सिडियरी USFDA की जांच के बाद झटका
बद्दी प्लांट को फॉर्म 483 के साथ 9 आपत्तियां जारी की गयी
3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2023 जांच पूरी की
6.Mphasis
कंपनी की सब्सिडियरी मफ़ासिस कारपोरेशन ने सोनिक पार्टनर्स LLC,USA का किया अधिग्रहण
1100 cr ($132.50 Mn) [कॅश] में किया अधिग्रहण
7.SJVN + BGR Energy
SJVN
100 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट की बोली जीती
~600 Cr की लागत से प्रोजेक्ट तैयार होगा
BGR ENERGY SYSTEMS LTD.
कंपनी को मंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स से ऑर्डर मिला
ACHE सप्लाई के लिए `113 Cr का ऑर्डर मिला
8.Rites Ltd + Ircon Intl
दोनों कंपनियों को नवरत्न का स्टेटस मिला
फिलहाल मिनीरत्न कंपनियों में शामिल थी
9.GMR Airport
Monthly Traffic Data – September 2023
YoY is good, but MoM is a decline
कुल पैसेंजर ट्रैफिक 23% बढ़कर 94.16 लाख (YoY), MoM Down 4%
कुल एयरक्रॉफ्ट मोमेंट्स 14% बढ़कर 62,230 (YoY), MoM Down 4%
10.Metal Stocks in focus
US Metal Index Down 3.5%
ALCOA Stock price down 4%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:14 AM IST