बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयरों पर रखें नजर, वीकेंड में आई खबरों का दिखेगा असर, देखें पूरी लिस्ट
बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयरों पर नजर रहेगी, जोकि इंट्राडे में एक्शन दिखा सकते हैं. इस हलचल में कमाई का भी मौका बनेगा.
शेयर बाजार में सोमवार को दमदार ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयरों पर नजर रहेगी, जोकि इंट्राडे में एक्शन दिखा सकते हैं. इस हलचल में कमाई का भी मौका बनेगा.
1. InterGlobe Aviation
आज ब्लॉक डील संभव
को-फाउंडर राकेश गंगवाल & फैमिली 2.23 करोड़ शेयर (5.8% हिस्सा) को `6600 करोड़ में बेचेगा
`2925/शेयर के फ्लोर प्राइस पर डील संभव (CMP से 6% डिस्काउंट)
TRENDING NOW
2. NLC INDIA
रिटेल निवेशकों के लिए आज (11 मार्च) खुलेगा
नॉन रिटेल श्रेणी में OFS 2.92x सब्सक्राइव हुआ
सरकार oversubscription ऑप्शन का इस्तेमाल करेगी
3. Life insurance companies in focus
फरवरी में नया बिज़नेस प्रीमियम का बढ़िया ग्रोथ रहा
LIC की 67% से ज्यादा की बढ़त
Max Life की 51% और ICICI Pru की 32.5% की बढ़त
4. SBI Cards + Banks in Focus
डेबिट-क्रेडिट कार्ड जारी करने से जुड़े नियमों में संशोधन
क्रेडिट कार्ड्स में सिर्फ Outstanding dues पर पेनल्टी लगा सकते हैं
5. Entero Healthcare Solutions
Q3FY24 EBITDA में 55% की बढ़त
मुनाफे में 106% का उछाल
6. Telecom and telecom equipment stocks in focus
DoT ने टेलीकॉम कंपनियों से स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आवेदन मांगे
स्पेक्ट्रम ऑक्शन 20 मई 2024 से शुरू होगा
मोबाइल फोन सर्विसेज के लिए `96318 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर 8 स्पेक्ट्रम बैंड्स का ऑक्शन करेगी
7. H.G. Infra Eng+ Titagarh Rail Systems + RVNL
HG Infra
NHAI से `610 करोड़ के हाइवे प्रोजेक्ट के लिए आर्डर मिला
NHAI से `944 Cr के आंध्र प्रदेश में 4-लेन रोड प्रोजेक्ट के लिए L-1 बिडर घोषित हुई
Titagarh Rail Systems
कंपनी को रेलवे बोर्ड से `1909 करोड़ का ऑर्डर मिला
RVNL
कंपनी को कुल `2093 cr के 4 आर्डर मिले
8. Brokerage reports
HDFC Bank
CLSA downgrades to Outperform from Buy, Target cut to 1650 from 2025
M&M
HSBC maintains Buy, Target raised to 2300 from 1900
9. Dwarikesh Sugar
टेंडर ऑफर के ज़रिये बाईबैक प्रस्ताव को मंजूरी
बायबैक साइज: `31.51 Cr
105/Sh के भाव पर (29% Premium) 30 Lk शेयरों के बायबैक को मंजूरी (1.59%)
20 मार्च की रिकॉर्ड डेट तय
बायबैक में प्रोमोटर भी हिस्सा ले सकते हैं
10. CAMLIN FINE SCIENCES
प्रोमोटर Ashish Dandekar ने 48.11 Lk शेयर (2.87%) खरीदे
हिस्सा 8.86% से बढ़कर 11.73% हुआ
ऑफ-मार्केट के जरिए 6 मार्च को सौदा
09:14 AM IST