इन 10 शेयरों पर रखें नजर, बाजार खुलते हुए दिखेगा एक्शन! तैयार कर लें लिस्ट
Stocks to Watch: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते नरमी देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुलने के संकेत हैं. इस तरह के बाजार में चुनिंदा शेयर खबरों और ग्लोबल ब्रोकरेज की रेटिंग के वजह से फोकस में रहने वाले हैं.
)
Stocks to Watch: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते नरमी देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुलने के संकेत हैं. इस तरह के बाजार में चुनिंदा शेयर खबरों और ग्लोबल ब्रोकरेज की रेटिंग के वजह से फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में Fino payment bank, Hindalco, NALCO, Syrma SGS, Kaynes Tech, DCB BANK, HDFC AMC, M&M Finance, Biocon, Zydus Life, Cipla, Apollo Tyres, Sheela Foam, SJVN शामिल हैं.
1.SJVN
सरकार SJVN में 2.46% तक हिस्सा बेचेगी
OFS के लिए फ्लोर प्राइस ~69/Sh तय
मौजूदा भाव से OFS 16% के डिस्काउंट पर
फंड जुटाने पर 23 सितंबर को बोर्ड बैठक में विचार
2.Sheela Foam
Sep 20 से खुला QIP
QIP के लिए फ्लोर प्राइस ~1133.99/शेयर को मंजूरी दी ( CMP Rs 1169 )
मौजूदा भाव से 3% के डिस्काउंट पर
Sep 25 को बोर्ड बैठक में होगी इशू प्राइस तय
TRENDING NOW

WhatsApp ने इस फीचर में किया बड़ा बदलाव- Chat से गायब हो जाएगा Voice Note, डाउनलोड भी नहीं होगा, जानें कैसे करेगा काम

साउथ अफ्रीका में कभी सीरीज नहीं जीती है टीम इंडिया, जानिए मैच की तारीख, वेन्यू, टीमों की सभी डीटेल्स

Animal Box Office: पहले हफ्ते के बाद एनिमल की ट्रिपल सेंचुरी, रणबीर कपूर की बनी दूसरी 300 करोड़ी फिल्म

इनवेस्टमेंट समिट में बोले पीएम मोदी- 'उत्तराखंड में करें डेस्टिनेशन वेडिंग, Make In India की तरह हो Wedding in India'

Mahua Moitra Expelled: महुआ मोइत्रा की खत्म हुई सांसदी, Cash for Query मामले में सदन से हुई निष्कासित

Budget 2024: इनकम टैक्स स्लैब में होगा बदलाव? बजट से पहले जानें न्यू और ओल्ड रिजीम से जुड़ी 5 जरूरी चीजें
3.Apollo Tyres
लिमडा (गुजरात) की Bias, OTR टायर प्रोडक्शन फैसिलिटी में उत्पादन ठप
मजदूरों के लॉन्ग-टर्म सेटलमेंट एग्रीमेंट रिन्यूअल करने की मांग के चलते ठप्प
प्रबंधन का मजदूर यूनियन के साथ समझौते पर बातचीत जारी
कंपनी हालात पर नजर बनाए हुए है
4.Cipla
कंपनी की सब्सिडियरी InvaGen Pharmaceuticals Inc. के मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में USFDA की जांच पूरी
जांच के बाद InvaGen को Form 483 के साथ 5 आपत्तियां जारी
11 सितंबर से 19 सितंबर के बीच हुई जांच
5.Zydus Life + Biocon
Zydus Life
Cleocin T Gel,1% को US FDA से अंतिम मंजूरी
मुंहासे के इलाज में दवा का इस्तेमाल
US में $3.7 Cr (करीब ~310 Cr) का सालाना कारोबार दर्ज
Biocon
YESAFILI® दवा को यूरोपियन कमीशन से बिक्री की मंजूरी
सब्सिडियरी बायोकॉन बायोलॉजिक्स लि. को मिली मंजूरी
Aflibercept की EU ब्रांड सेल दिसंबर 2022 के अंत तक $180 Cr रही (Rs.15000cr)
6.M&M Finance
ज़ी बिज़नेस से खास बातचीत में M&M फाइनेंस के VC &MD रमेश अय्यर ने ग्रोथ का रोडमैप सामने रखा
M&M फाइनेंस का 2025 तक बैलेंस शीट दोगुनी कर `1.25 लाख करोड़ करने का लक्ष्य
NPA घटाकर आधा करेगी कंपनी, 2% लाने का लक्ष्य
7.DCB BANK + HDFC AMC
RBI ने HDFC AMC को DCB बैंक में 9.5% तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी
8.Fino payment bank
क्लाइंट और कुछ गुजरात के merchants / distributors से आई शिकायत
Misappropriation of Funds/ Cheating and Forgery से जुड़ा मामला
बैंक ने की इस फ्रॉड की जांच
बैंक के फाइनेंसियल पे हो सकता है असर
9.Aluminum Stocks in Focus
ALCOA Stock price was Up 3.7% in US Markets yesterday
10.Syrma SGS / Kaynes Tech in Focus
Morgan Stanley on Syrma SGS Technology (CMP: 520)
Initiate Overweight, Target 671
Morgan Stanley on Kaynes Technology India (CMP: 2052)
Initiate Overweight, Target 2440
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:12 am