प्रॉफिट बचाना है तो बाजार खुलते ही बेच दें ये 2 Stocks, अनिल सिंघवी ने बताया क्यों
Stocks to Sell: अनिल सिंघवी ने दो स्टॉक्स- PI Industries और Petronet LNG- के लिए बिक्री (Sell) की सिफारिश की है. इन दोनों कंपनियों के तिमाही नतीजे कमजोर या मिक्स्ड रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में इनके शेयरों में दबाव देखा जा सकता है.
)
09:05 AM IST
Stocks to Sell: शेयर बाजार में पॉजिटिव ट्रिगर्स के बीच मंगलवार को ऐसे शेयरों में गिरावट दिख सकती है, जिनके कल नतीजे आए हैं. कुछ कंपनियां जिनके नतीजे अच्छे नहीं रहे, ऐसे में इन शेयरों में आज बिकवाली की सलाह आ रही है. अनिल सिंघवी ने दो स्टॉक्स- PI Industries और Petronet LNG- के लिए बिक्री (Sell) की सिफारिश की है. इन दोनों कंपनियों के तिमाही नतीजे कमजोर या मिक्स्ड रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में इनके शेयरों में दबाव देखा जा सकता है. अनिल सिंघवी ने तकनीकी चार्ट और फंडामेंटल संकेतों के आधार पर दोनों स्टॉक्स में गिरावट की संभावना जताई है और इनके फ्यूचर्स में शॉर्ट पोजीशन लेने की सलाह दी है.
PI Industries Share Price
PI इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. कंपनी की आमदनी में सिर्फ 2.6% की बढ़ोतरी हुई, जबकि मुनाफा 11% घट गया. EBITDA में मामूली 3% की बढ़त दर्ज की गई, लेकिन मार्जिन 25.5% पर स्थिर रहा, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी की लागत पर दबाव बना हुआ है. सभी प्रमुख फाइनेंशियल पैरामीटर्स में कमजोरी देखने को मिली, जिस वजह से बाजार में निराशा का माहौल है. कंपनी की एनालिस्ट कॉल आज दोपहर 3 बजे होने वाली है, जिससे आगे की रणनीति पर कुछ और संकेत मिल सकते हैं. अनिल सिंहवी ने PI इंडस्ट्रीज के फ्यूचर्स में 3800 के स्टॉपलॉस के साथ 3725, 3690 और 3655 के लक्ष्य बताए हैं.
Petronet LNG Share Price
पेट्रोनेट एलएनजी के नतीजे मिक्स्ड रहे हैं. कंपनी का रेवेन्यू लगभग स्थिर रहा और 12,316 करोड़ रुपये पर रहा, जबकि मुनाफे में 23% की बढ़ोतरी और EBITDA में 21% की मजबूती दर्ज की गई. हालांकि यह सुधार मुख्य रूप से 234 करोड़ रुपये के इम्पेयरमेंट लॉस के रिवर्सल की वजह से हुआ है, जो एकबारगी फायदे की श्रेणी में आता है. कंपनी का मार्जिन भी 12.3% रहा, जो पिछले तिमाही के 10.2% से बेहतर है. इन आंकड़ों के बावजूद, बाजार में मुनाफावसूली की संभावना जताई जा रही है. कंपनी की कॉन्फ्रेंस कॉल आज सुबह 11 बजे रखी गई है, जिससे आगे की रणनीति पर जानकारी मिल सकती है. अनिल सिंघवी ने पेट्रोनेट एलएनजी के फ्यूचर्स में 325 के स्टॉपलॉस के साथ 314, 310 और 306 के टारगेट दिए हैं.
09:05 AM IST