केबल बनाने वाली कंपनी का शेयर दिलाएगा रिटर्न; छुएगा ₹2600 का लेवल, चेक कर लें टारगेट
Stock to Buy: बाजार में वॉलैटेलिटी के दौरान अगर कमाई करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: हफ्ते के चौथे कारोबारी सेशन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है और इस दौरान कमाई का भी मौका मिल सकता है. बाजार में वॉलैटेलिटी के दौरान अगर कमाई करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में यहां शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. अगर आप भी गिरावट या तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट की राय में दांव लगाकर पोर्टफोलियो में इस शेयर को शामिल कर सकते हैं.
कहां खरीदारी करनी की दी है राय?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Vindhya Telelinks को चुना है और इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि पावर और पावर एंसिलरी स्टॉक्स में अच्छा प्रदर्शन हो रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने इससे पहले इस शेयर को 2-3 बार ही चुना है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 28, 2023
आज Vindhya Telelinks को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_#StockMarket #StocksToBuy pic.twitter.com/p2MfLRNfKs
Vindhya Telelinks - Buy
- CMP - 2324.95
- Target Price - 2600
- Duration - 6-9 महीने
क्या करती है कंपनी?
मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी टेलीकॉम के लिए वायर्स और केबल्स बनाती है. कंपनी की ऑर्डर बुक काफी दमदार है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी ने कुछ दूसरी कंपनियों के लिए कॉलेबरेशन किया हुआ है, जिसकी वजह से कंपनी की वैल्यू और बढ़िया हो जाती है. कंपनी की ऑर्डर बुक 8000 करोड़ रुपए के आसपास है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
2 किलो सीएनजी और 200 किमी की रेंज...पेट्रोल का बचेगा पैसा! इस शहर में शुरू हुई Freedom 125 की डिलिवरी
ITR Refund में गलती से आ गए ज्यादा पैसे? ज्यादा खुश ना हों, तुरंत कर दें वापस, वरना हो जाएगी बड़ी मुसीबत
इस ट्रेन में पिछले 29 साल से मिल रहा है फ्री खाना, यात्री साथ लेकर चलते हैं बर्तन, मेन्यू में कढ़ी,चावल
रिटेल इन्वेस्टर पैसा लगाने के लिए हो जाएं तैयार! आ गया सही समय; इन सेक्टर पर मार्केट एक्सपर्ट नीलेश शाह बुलिश
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 13 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 15-16 फीसदी रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक ऊपर के लेवल से करेक्ट हुआ है. तिमाही नतीजों की बात करें तो जून 2022 में कंपनी ने 38 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2023 में कंपनी ने 60 करोड़ रुपए का मुनाफा शेयर किया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:50 PM IST