कमजोर बाजार में पोर्टफोलियो को बनाएं मजबूत, शॉर्ट टर्म के लिए ये 2 स्टॉक्स एक्सपर्ट को पसंद, नोट कर लीजिए TGT
Stocks to Buy: एक्सपर्ट ने दो ऐसे शेयरों पर खरीदारी की राय दी है, जो शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई करा सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से Techno Electric और Tamilnadu Petroproducts को पिक किया है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते गिरावट है. बाजार में बिकवाली के चलते निफ्टी 18300 के अहम स्तरों के नीचे ट्रेड कर रहा है. ऐसे बाजार में अगर आप पोर्टफोलियो को मजबूत करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. एक्सपर्ट ने दो ऐसे शेयरों पर खरीदारी की राय दी है, जो शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई करा सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से Techno Electric और Tamilnadu Petroproducts को पिक किया है. ये आपके पोर्टफोलियो को शॉर्ट टर्म में चमका सकते हैं.
Techno Electric पसंदीदा शेयर
विकास सेठी ने पहला शेयर Techno Electric है जिस पर खरीदारी की राय है. शेयर फिलहाल 332-335 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. पावर इंफ्रा, EPC कॉन्ट्रैक्ट, O&M कॉन्ट्रैक्ट के अलावा स्मार्ट मीटरिंग सॉल्युशन वाली कंपनी है. कंपनी के पास 3600 करोड़ रुपए की जबरदस्त ऑर्डरबुक है. मैनेजमेंट के मुताबिक कंपनी का ऑर्डरबुक 5000 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 20, 2022
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Techno Electric और Tamilnadu Petroproducts को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket
📺#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/YT3pRqzb6F pic.twitter.com/Ni6BmmxWfW
स्मार्ट माटरिंग के कारोबार में दिग्गज
Techno Electric के क्लाइंट लिस्ट में पावरग्रिड, टाटा केमिकल, टाटा पावर समेत कई सारे इंटरनेशनल पावर कंपनियां शामिल हैं. कंपनी को हाल ही में जम्मू एंड कश्मीर सरकार से 2.5 लाख स्मार्ट मीटर का ऑर्डर मिला है, जोकि करीब 338 करोड़ रुपए का है. इसके अलावा कंपनी के पास रिन्युएबल एनर्जी बिजनेस है. उन्होंने बताया कि कंपनी इसलिए फोकस में है क्योंकि हाल ही में इसे डेटा सेंटर के कारोबार में कदम रखा है. बता दें कि यह काफी हाई ग्रोथ सेक्टर है. इसकी एक नई फैसिलिटी अगले साल शुरू हो जाएगी.
Techno Electric के फंडामेंटल दमदार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डेटा सेंटर की खास बात है कि कंपनी के पास 103 मेगावाट का विंड पावर की क्षमता है. यह सेक्टर काफी हाई ग्रोथ वाला है. Techno Electric के फंडामेंटल काफी अच्छे हैं. वैल्युएशन के लिहाज से भी शेयर काफी सस्ता है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 30% है. FIIs और DIIs भी कंपनी पर बुलिश है, जिनकी हिस्सेदारी 28 फीसदी है. ऐसे में शेयर पर मौजूदा स्तर से खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 345 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 322 रुपए का है.
TN Petroproducts पर खरीदारी की राय
विकास सेठी ने दूसरा शेयर Tamilnadu Petroproducts चुना है. जो इस समय 96 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी पेट्रोकेमिकल बनाने का कारोबार करती है. लीनियर एल्काइल, कॉस्टिक सोडा, क्लोरिन जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. क्लाइंट लिस्ट में HUL, JYOTHI LABS जैसी कंपनियां शामिल हैं. कंपनी कैपेक्स करने की योजना बना ही है. कंपनी के दमदार फंडामेंटल्स हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Tamilnadu Petroproducts पर ₹105 का टारगेट
Tamilnadu Petroproducts के शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी 23 फीसदी, RoA 29% है. साथ ही कंपनी पर जीरो डेट है. पिछले तीन साल का PAT का CAGR 75% का है. डिविडेंड यील्ड करीब 3.3 फीसदी की है. ऐसे में शेयर मौजूदा स्तर से भी तगड़ा प्रदर्शन कर सकता है. शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 105 रुपए का टारगेट और 90 रुपए का स्टॉप लॉस है.
03:38 PM IST