Stocks to buy: रिजल्ट के बाद शेयरखान ने दी रिलायंस, ICICI और कोटक महिंद्रा बैंक में खरीद की सलाह, जानिए टार्गेट प्राइस
Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश की सलाह दी है. बीते हफ्ते इन कंपनियों के नतीजे आए हैं. इन शेयरों में 25 फीसदी तक की तेजी संभव है.
Stocks to buy: बीते हफ्ते कुछ कंपनियों के नतीजे आए हैं. उसके बाद आज इन स्टॉक्स में अच्छा मूव दिखा. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इन कंपनियों में निवेश की सलाह दी है. इस लिस्ट में पहला नाम रिलायंस इंडस्ट्रीज का आता है. इसके अलावा ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में भी खरीद की सलाह दी है. ये सभी बड़ी कंपनियां और बैंक्स हैं. अगर आप भी मीडियम टर्म के लिए निवेश की योजना बना रहे हैं तो इन कंपनियों पर दांव खेल सकते हैं.
Kotak Mahindra Bank के लिए टार्गेट प्राइस
कोटक महिंद्रा बैंक के लिए टार्गेट प्राइस 2250 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 49.20 रुपए की गिरावट के साथ 1846 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस आज की कीमत के मुकाबले करीब 22 फीसदी ज्यादा है. सितंबर तिमाही में बैंक के PAT में 27 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 2581 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 27 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, लोन ग्रोथ 25 फीसदी रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 14 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
ICICI Bank के लिए टार्गेट प्राइस
लिस्ट में दूसरा नाम ICICI Bank का है. इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 1120 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 925 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस 21 फीसदी ज्यादा है. प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स सालाना आधार पर 37 फीसदी उछाल के साथ 7558 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 26 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 18 फीसदी की तेजी आई. ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए में गिरावट आई. ग्रॉस एनपीए घटकर 3.19 फीसदी रहा और नेट एनपीए 0.61 फीसदी रहा.
Reliance Industries के लिए टार्गेट प्राइस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Reliance Industries के लिए टार्गेट प्राइस 3050 रुपए का रखा गया है. आज रियालंस का शेयर 38 रुपए की गिरावट के साथ 2441 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस करीब 25 फीसदी ज्यादा है. सितंबर तिमाही में EBITDA में तिमाही आधार पर 18 फीसदी की गिरावट आई और यह 31224 करोड़ रहा. प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में 24 फीसदी की गिरावट आई और यह 13656 करोड़ रहा. कंपनी ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को अलग करने का फैसला किया है. आने वाले समय में रिटेल और टेलीकॉम बिजनेस के लिए अलग से आईपीओ लाने की भी तैयारी है.
04:44 PM IST