गिरावट में भी चमकेगा पोर्टफोलियो! एक्सपर्ट ने कहा- रखें भरोसा, करें खरीदारी; नोट कर लें अगला टारगेट
Stock to Buy: गिरावट में भी कमाई करनी है और मोटा मुनाफा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में पोर्टफोलियो में इस शेयर को रख सकते हैं. बता दें कि बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है, इसकी वजह कमजोर ग्लोबल संकेत हैं.
एक्सपर्ट का पसंदीदा शेयर
एक्सपर्ट का पसंदीदा शेयर
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. भारतीय शेयर बाजार में लगातार दो दिन से गिरावट है और इस गिरावट में भी अगर दांव लगाना है तो यहां दांव लगा सकते हैं. गिरावट में भी पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. गिरावट में भी कमाई करनी है और मोटा मुनाफा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में पोर्टफोलियो में इस शेयर को रख सकते हैं. बता दें कि बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है, इसकी वजह कमजोर ग्लोबल संकेत हैं.
किस शेयर में करें खरीदारी?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Uniparts India को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि वो इस स्टॉक को दूसरी बार जेम्स में कवर कर रहे हैं, यानी खरीदारी के लिए दे रहे हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 4, 2023
आज Uniparts India को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट... @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
📱: https://t.co/Io7LdaVKst pic.twitter.com/OEyXjhy7GW
Uniparts India - Buy
- CMP - 589
- Target Price - 630
- Duration - 6-9 महीने
क्या करती है कंपनी?
मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि कुल 25 देशों में इस कंपनी का एक्सपेंशन है. ये कंपनी सिस्टम्स और कंपोनेंट्स बनाते हैं. भारत में कंपनी की 6 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. ये कंपनी एग्रीकल्चर, माइनिंग समेत कई सेक्टर्स के लिए काम करती है. ये कंपनी इंजीनियरिंग प्रोडक्शट्स भी बनाती है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 16 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है और फंडामेंटल्स काफी सस्ते हैं. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.5 फीसदी के लगभग है. जून 2022 में कंपनी ने 39 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और जून 2023 में कंपनी ने 47 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो कंपनी में विदेशी और घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 16-17 फीसदी के आसपास की है. हाल ही में इस स्टॉक में करेक्शन देखने को मिला है और अगर बाजार में करेक्शन की वजह से स्टॉक भी गिरता है तो घबराना नहीं है लेकिन इसे पोर्टफोलियो में खरीद सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:47 AM IST