₹300 से सस्ते इन 3 शेयरों से लगाएं पोर्टफोलियो को तड़का, हो जाएगी मुनाफे की बारिश; जानें अगला टारगेट
Stocks to BUY under RS 300: अगर आप मीडियम प्राइस वाले अच्छे स्टॉक्स में खरीदारी की योजना बना रहे हैं तो ब्रोकरेज हाउस ने आपके लिए 300 रुपए से सस्ते 3 शेयरों को चुना है. इन स्टॉक्स में 23 फीसदी तक तेजी का अनुमान है.
Stocks to BUY under RS 300: चार दिनों की लगातार तेजी के बाद आज बाजार पर दबाव है. मंगलवार को 63 हजार के पार पहुंचने के बाद सेंसेक्स आज 500 अंकों से अधिक गिरावट के साथ 62450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 18500 के ठीक ऊपर बना हुआ है. बाजार इस समय अपने ऑल टाइम हाई के करीब है. इस तेजी के बाजार में ब्रोकरेज ने कमाई के लिए 300 रुपए के रेंज वाले इन 3 स्टॉक्स को चुना है. इन स्टॉक्स में अभी निवेश करेंगे तो आने वाले समय में आपको बंपर रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
KNR Constructions target price
चौथी तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने KNR Constructions में खरीद की सलाह दी है. इस समय यह शेयर 1.4 फीसदी के उछाल के साथ 245 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने इसके लिए टारगेट प्राइस को घटाकर 301 रुपए कर दिया है. मंगलवार क्लोजिंग के मुकाबले यह करीब 23 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 281 रुपए और न्यूनतम स्तर 201 रुपए है. Q4 रिजल्ट की बात करें तो कंसोलिडेटेड सेल्स में 13 फीसदी की तेजी रही, जबकि नेट प्रॉफिट में करीब 6 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
NOCIL target price
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद NOCIL लिमिटेड है. इस समय यह शेयर आधे फीसदी की तेजी के साथ 216 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है, जबकि टारगेट प्राइस घटाकर 260 रुपए कर दिया है. मंगलवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 21 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 295 रुपए और न्यूनतम स्तर 200 रुपए का है.
Coal India target price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Coal India को लेकर ब्रोकरेज बुलिश हैं. CLSA ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 277 रुपए का दिया है. जेपी मोर्गन ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और 290 रुपए का टारगेट दिया है. इस समय कोल इंडिया का शेयर करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 240 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 21 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 264 रुपए और न्यूनतम स्तर 175 रुपए का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:36 PM IST