₹100 से सस्ते इन 2 स्टॉक्स में कम समय में मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जानें शॉर्ट टर्म टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks to BUY under RS 100: निफ्टी ने 19500 का नया रिकॉर्ड बनाया. इस तेजी के बाजार में एक्सपर्ट ने 100 रुपए से सस्ते 2 शेयरों में शॉर्ट टर्म के लिए खरीद की सलाह दी है. जानिए इनके लिए टारगेट क्या हैं.
Stocks to BUY under RS 100: रियल्टी, हेल्थकेयर, ऑटो और ऑयल एंड गैस इंडेक्स से बाजार को मजबूती मिली और आज निफ्टी 19500 का नया रिकॉर्ड बनाया. 19497 पर इसने क्लोजिंग दिया. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी रही. बाजार में जारी तेजी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से शॉर्ट टर्म निवेशकों (Short term stocks) के लिए Shriram Properties और National Fertilizers Limited को चुना है. जानिए एक्सपर्ट ने इनके क्या टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस दिया है.
Shriram Properties target price
एक्सपर्ट ने कैश मार्केट से पहला स्टॉक Shriram Properties को चुना है. यह स्टॉक 3.36 फीसदी की तेजी के साथ 66 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 94 रुपए और लो 53 रुपए है. 72 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट (Short term target price) और 60 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 6, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Shriram Properties और National Fertilizers Limited को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi #VikasSethi #Anilsinghvi pic.twitter.com/vQ0ABxNdHK
Q1 रिजल्ट मजबूत रहने का अनुमान
यह साउथ इंडिया का लीडिंग रियल एस्टेट डेवलपर है. इसका कारोबार मुख्य रूप से बेंगलुरू, चेन्नई और कोलकाता में फैला हुआ है. कंपनी के 51 प्रोजक्ट्स चालू हैं. Q1 रिजल्ट मजबूत रहने का अनुमान है. फंडामेंटल मजबूत है. कंपनी में इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की अच्छी हिस्सेदारी है.
National Fertilizer target price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद National Fertilizers है. यह स्टॉक 1.45 फीसदी की मजबूती के साथ 72.90 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 90 रुपए और लो 41 रुपए है. शॉर्ट टर्म टारगेट (Short term target price) 80 रुपए और स्टॉपलॉस 69 रुपए का रखना है. कंपनी कई तरह के फर्टिलाइजर बनाती है. 100 से अधिक किसान सुविधा केंद्र हैं. कंपनी सीड्स बिजनेस में भी है. कैपेक्स का फायदा आने वाली तिमाही में मिलेगा. वैल्युएशन बहुत कम है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:22 PM IST