शॉर्ट टर्म के लिए तगड़ी पिक! पोर्टफोलियो में शामिल करें ये 2 दमदार स्टॉक्स, एक्सपर्ट को भी पसंद-नोट कर लें TGT
Stocks to Buy: एक्सपर्ट ने कैश मार्केट के 2 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Zensar Tech और Ncl Industries पर दांव लगाने की राय दी है. ये शेयर शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई करा सकते हैं.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते लगातार तीसरे दिन बिकवाली है. निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बाजार की इस कमजोरी में आपके लिए दमदार क्वालिटी के शेयरों को खरीदने का मौका है. इसमें आपकी मदद के लिए एक्सपर्ट ने कैश मार्केट के 2 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Zensar Tech और Ncl Industries पर दांव लगाने की राय दी है. ये शेयर शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई करा सकते हैं.
कैश मार्केट से 2 स्टॉक्स पसंद
विकास सेठी ने सीमेंट सेक्टर से Ncl Industries पर खरीदारी की राय दी. शेयर फिलहाल 172 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि कमजोर बाजार में भी सीमेंट सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. ऐसे में सिकंदराबाद बेस्ड सीमेंट कंपनी NCL Ind पर खरीदारी की राय है. इसकी 2.7 MT की सालाना क्षमता है. इसका नागार्जुन ब्रांड का काफी पॉपुलर है.
सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Zensar Tech और Ncl Industries को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/gIshSm5pSi@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF pic.twitter.com/M9RADo0uWr
कंपनी का कारोबारी ग्रोथ मजबूत
NCL Industries के करीब 1800 डीलर्स है. कंपनी बिल्डिंग मैटेरियल्स के भी कारोबार में है. इसके अलावा जर्मनी की कंपनी के साथ भी टाई-अप है. दोनों मिलकर रूफ और पार्टिकल बॉन्ड बनाती है. UPVC विंडोज और रेडिमेड डोर भी बनाती है. कंपनी के दो हाइड्रो पावर प्लांट है. कंपनी के फंडामेंटल्स काफी दमदार हैं. अच्छे रिटर्न रेश्यो भी हैं. पिछले साल कंपनी 2.5 रुपए का डिविडेंड भी दिया.
NCL Ind का शेयर पसंद
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
कंपनी के प्रोमोटर्स ने पिछली 4 तिमाहियों से अपनी हिस्सेदारी ओपन मार्केट के जरिए बढ़ाई है. यह बढ़कर अब 46.48% हो गई है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 185 रुपए का टारगेट और 165 रुपए का स्टॉप लॉस है.
Zensar Tech पर ₹225 का टारगेट
दूसरा शेयर विकास सेठी ने छोटी IT कंपनी Zensar Tech को चुना है. शेयर 211 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. यह BFSI, क्लाउड, डेटा और प्लैटफॉर्म सेगमेंट को कैटर करती है. क्लाउड कंप्युटिंग बिजनेस में माइक्रोसॉफ्ट, एडॉब, अमेजन, गूगल के साथ टाई-अप किया हुआ है. एंटरप्राइज अप्लीकेशन के लिए ओरेकल और अन्य के साथ टाई-अप किया हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
छोटी IT कंपनी पर खरीदारी की राय
उन्होंने कहा कि पिछली कुछ तिमाहियों में Zensar Tech का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा. इसकी मुख्य वजह एट्रीशन रेट और वेज हाइक रही, जोकि अब खत्म हो चुकी है. कंपनी का फंडामेंटल दमदार है. साथ ही शेयर वैल्युएशन के लिहाज से भी काफी सस्ता हो गया है. कंपनी में FIIs और DIIs भी बुलिश हैं. कंपनी में इनकी हिस्सेदारी 21.7% है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 225 रुपए का टारगेट और 205 रुपए का स्टॉप लॉस है.
04:32 PM IST