अनिल सिंघवी ने Tata Motors समेत इन 3 शेयरों में दी खरीदारी की राय, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: शेयर बाजार में तेजी के संकेत मिल रहे हैं. ऐसे बाजार में नतीजों वाले शेयर तगड़ा एक्शन दिखा सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ट्रेडर्स आज 3 शेयरों में खरीदारी करें.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में तेजी के संकेत मिल रहे हैं. ऐसे बाजार में नतीजों वाले शेयर तगड़ा एक्शन दिखा सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ट्रेडर्स आज 3 शेयरों में खरीदारी करें, जिनमें Tata Motors, JK Lakshmi Cement और Ratnamani Metals के शेयर शामिल हैं. साथ ही उन्होंने शेयर के लिए इंट्राडे का टारगेट और स्टॉपलॉस दिया.
टाटा मोटर्स में दी खरीदारी की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Tata Motors Fut में खरीदारी की राय दी है. शेयर को 632 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर के लिए 648, 655 और 662 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि सितंबर तिमाही में हर पैमाने पर नतीजे दमदार हैं. कंपनी ने दूसरी छमाही के लिए मजबूत गाइडेंस दिए हैं.
कैश मार्केट में खरीदें ये स्टॉक
अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए कैश मार्केट में JK Lakshmi Cement के शेयर में खरीदारी की राय दी है. इसे खरीदाने के लिए 670 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर ऊपर में 682, 690, 698 रुपए का टारगेट टच कर सकता है. मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी ने सीमेंट सेक्टर में सबसे बेहतर नतीजे पेश किए हैं. ऑपरेशनल परफॉ्मेंस भी काफी दमदार रहा.
मेटल स्टॉक चमकाएगा पोर्टफोलियो
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु ने खरीदारी के लिए मेटल सेक्टर से Ratnamani Metals के शेयर को पिक किया है. शेयर को 2760 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर के लिए 2865, 2880 और 2900 रुपए का अपसाइड टारगेट है. उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस और मार्जिन अनुमान से काफी बेहतर रहे.
11:47 AM IST