गिरावट में भी कमाई का मौका! एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए चुना ये शेयर, नोट कर लें अगला TGT
Stock to Buy: अगर आप भी गिरावट में शेयर बाजार से कमाई करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से भी दांव लगा सकते हैं.
)
11:03 AM IST
Stock to Buy: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन (27 सितंबर) को शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. गिरावट के बीच मुनाफा कमाने का मौका ढूंढ रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) की राय में पैसा कमा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी गिरावट में शेयर बाजार से कमाई करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से भी दांव लगा सकते हैं.
कहां खरीदारी करने की राय
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Stylam Industries को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो पहली भी इस शेयर को खरीदारी के लिए दे चुके हैं. मौजूदा समय में सबसे खास बात ये है कि ये शेयर ऊपर के लेवल से करेक्ट होकर अब 1745 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 27, 2023
आज Stylam Industries को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..
📺 Live : https://t.co/lZAqnkXJcT
Follow Zee Business Whatsapp - https://t.co/Io7LdaVKst@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/s7XZlDEDcF
Stylam Industries - Buy
- CMP - 1760
- Target Price - 1999
- Duration - 6-9 महीने
क्या करती है कंपनी?
ये कंपनी 1991 से काम करती है. कंपनी 1995 में प्राइमरी मार्केट के जरिए आईपीओ लेकर आई थी. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये कंपनी 20 से ज्यादा प्रोडक्ट्स बनाती है और 80 से ज्यादा देशों में इस कंपनी का कारोबार है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
)
Kalpataru Limited IPO: अकाउंट में पड़े हैं ₹14,904 और लगाना है पैसा, तो Anil Singhvi से जान लें पूरी स्टोरी
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
)
आपके पोर्टफोलियो में है ये Defence Stock? बाजार खुलते ही हलचल तय, वीकेंड में मिले दो बड़े सरकारी ऑर्डर
)
ITR फाइलिंग: CA को कहें Bye-Bye! आपकी सैलरी स्लिप खुद बताएगी कितना कटेगा Tax, समझें A to Z कैलकुलेशन
)
चाय बनने से भी कम टाइम में.. मिल गए Mutual Fund से करोड़ों बनाने के 5 गुरु मंत्र! अब SIP बनेगा प्रॉफिट का पिटारा
)
UPS vs NPS: गारंटीड पेंशन चुनें या मार्केट रिटर्न पर बने रहें? रिटायरमेंट का फैसला लेने से पहले समझें पूरा गणित
ये शेयर 28 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. पिछले 3 साल में कंपनी के प्रॉफिट की ग्रोथ 50 फीसदी रही है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 27 फीसदी रही है. इसके अलावा कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 26 फीसदी है. तिमाही नतीजों की बात करें तो जून 2021 में कंपनी ने 21 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2023 में कंपनी ने 28 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. एक्सपर्ट ने कहा कि ये स्टॉक लंबी अवधि के लिहाज से खरीदा जा सकता है और पोर्टफोलियो में इसे शामिल किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:03 AM IST