Stocks to BUY-SELL: Q3 नतीजों के बाद इन 7 शेयरों में क्या करें? जानें अनिल सिंघवी की राय
Stocks to BUY-SELL: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया है कि Eicher Motors, Apollo Hospitals, Escorts, NALCO, Bata, Nykaa और Grasim जैसे स्टॉक्स पर आज ट्रेडिंग के दौरान क्या करना है. यहां जानिए इन स्टॉक्स के लिए जरूरी सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल्स.
)
Stocks to BUY-SELL: भारतीय शेयर बाजार में कई कंपनियों ने Q3FY25 के नतीजे जारी किए हैं, जिससे कुछ स्टॉक्स में तेजी दिख सकती है, जबकि कुछ में कमजोरी बनी रह सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया है कि Eicher Motors, Apollo Hospitals, Escorts, NALCO, Bata, Nykaa और Grasim जैसे स्टॉक्स पर आज ट्रेडिंग के दौरान क्या करना है. यहां जानिए इन स्टॉक्स के लिए जरूरी सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल्स.
Eicher Motors: कमजोर नतीजे, लेकिन गिरावट में खरीदारी संभव
Eicher Motors के Q3FY25 के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे और कंपनी का मार्जिन अनुमानों से कम रहा. कंपनी ने मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए मार्जिन से समझौता किया, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मार्जिन अब निचले स्तर पर पहुंच चुके हैं और यहां से सुधार संभव है.
TRENDING NOW
अगर शेयर गैप-डाउन खुलता है, तो इसे शॉर्ट करने से बचें. निचले स्तरों पर खरीदारी आने की संभावना है.
सपोर्ट लेवल: ₹5100, ₹5025, ₹4980
ऊपरी स्तर: ₹5400, ₹5450
Apollo Hospitals: मजबूत नतीजे, खरीदारी की सलाह
Apollo Hospitals ने उम्मीद से बेहतर Q3FY25 नतीजे पेश किए हैं. हॉस्पिटल सेक्टर के स्टॉक्स लगातार मजबूत नतीजे दे रहे हैं, जिससे इस शेयर में तेजी जारी रहने की संभावना है.
Buy on Dips की रणनीति अपनाएं.
स्टॉप लॉस (SL): ₹6750
टारगेट (TGT): ₹6850, ₹6900, ₹6980
Escorts: बेहद कमजोर नतीजे, गिरावट की संभावना
Escorts के Q3FY25 के नतीजे अनुमानों से काफी कमजोर आए हैं. इसके चलते शेयर में दबाव देखने को मिल सकता है. शेयर में शॉर्ट सेलिंग की जा सकती है.
स्टॉप लॉस (SL): ₹3355
टारगेट (TGT): ₹3200, ₹3160, ₹3125
NALCO: मजबूत नतीजे, लेकिन मुनाफावसूली की सलाह
NALCO ने उम्मीद से कहीं बेहतर नतीजे दिए हैं, लेकिन गिरते एल्युमिनियम प्राइस चिंता का विषय बने हुए हैं. अगर शेयर गैप-अप खुलता है, तो मुनाफावसूली करने की सलाह दी जा रही है
सपोर्ट लेवल: ₹185
ऊपरी स्तर: ₹197
Bata India: नतीजे अनुमान के अनुरूप, सीमित मूवमेंट संभव
Bata India के Q3FY25 के नतीजे अनुमानों के अनुरूप आए हैं. शेयर में सीमित दायरे में कारोबार होने की संभावना है.
सपोर्ट लेवल: ₹1320
ऊपरी स्तर: ₹1365
Nykaa: मिक्स नतीजे, लेकिन ऑपरेशनल प्रदर्शन बेहतर
Nykaa के नतीजे मिक्स रहे हैं. हालांकि, ऑपरेशनल प्रदर्शन में सुधार हुआ है, जिससे शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
सपोर्ट लेवल: ₹164, ₹162, ₹158
ऊपरी स्तर: ₹175
Grasim: कमजोर नतीजे, गिरावट जारी रह सकती है
Grasim ने Q3FY25 में सभी मोर्चों पर कमजोर प्रदर्शन किया है. ऑपरेशनल नतीजे अनुमानों से काफी कमजोर रहे, जिससे स्टॉक पर दबाव बना रह सकता है.
सपोर्ट लेवल: ₹2420, ₹2380
ऊपरी स्तर: ₹2540, ₹2585
आज के इंट्राडे ट्रेड में Apollo Hospitals और NALCO में खरीदारी के मौके दिख रहे हैं, जबकि Escorts और Grasim में गिरावट की संभावना है. Eicher Motors में गिरावट के बाद खरीदारी आ सकती है, इसलिए शॉर्ट करने से बचें. बाजार में तेजी और मंदी के संकेत मिलेजुले हैं, इसलिए सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल्स के अनुसार ट्रेड करें और स्टॉप लॉस जरूर लगाएं.
09:57 AM IST