Stocks to buy: रिजल्ट के बाद इन 5 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज का भरोसा, 25% तक का रिटर्न संभव
Stocks to buy: सितंबर तिमाही के नतीजे सामने आने के बाद ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने डाबर इंडिया, ग्लांड फार्मा, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और पीसीबीएल जैसे शेयरों में निवेश की सलाह दी है.
Stocks to buy:विदेशी निवेशकों की वापसी के कारण हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में तेजी रही. आज सेंसेक्स 203 अंकों के उछाल के साथ 59959 के स्तर पर और निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 17786 के स्तर पर बंद हुआ. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60 हजार के पार भी पहुंचा था. आज फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 1569 करोड़ की खरीदारी की और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 613 करोड़ की बिकवाली की. ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने बीते हफ्ते इन पांच शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है.
Dabur India
शेयरखान ने Dabur India में खरीद की सलाह दी है. टार्गेट प्राइस 675 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 551 रुपए पर बंद हुआ. अप साइड 23 फीसदी तक संभव है.
Gland Pharma
Gland Pharma में खरीद की सलाह है और टार्गेट प्राइस 2260 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 1872 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस 21 फीसदी ज्यादा है.
HDFC Life Insurance
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC Life Insurance में खरीद की सलाह है और टार्गेट प्राइस 670 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 530 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस 13 फीसदी ज्यादा है.
Ramkrishna Forgings
Ramkrishna Forgings के लिए टार्गेट प्राइस 279 रुपए का है. आज यह शेयर 223 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस 25 फीसदी से ज्यादा है.
PCBL Ltd
PCBL Ltd यानी फिलिप कार्बन ब्लैक लिमिटेड को लेकर ब्रोकरेज पॉजिटिव है. आज यह शेयर 129 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसमें 20 फीसदी की तेजी संभव है.
07:30 PM IST